अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Bank Open or Closed Today 27 January : बैंक यूनियंस की हड़ताल से जानें कब खुलेंगी बैंक

On: January 27, 2026 9:39 AM
Follow Us:
Bank Open
---Advertisement---

Bank Open or Closed Today 27 January : बैंक कर्मचार‍ियों और यून‍ियंस ने पूरे देश में 27 जनवरी के ल‍िए स्‍ट्राइक की घोषणा की है. इस हड़ताल से सबसे ज्‍यादा सरकारी बैंक प्रभाव‍ित होंगे. इसल‍िए अगर आपका खाता क‍िसी सरकारी बैंक में है और आज क‍िसी जरूरी काम से आपको आज बैंक जाना है तो पहले ये पता कर लें क‍ि आज आपके बैंक का ब्रांच खुला है या नहीं (Banks Open or Closed). इस हड़ताल का नेतृत्व यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) कर रहा है.

क्‍यों बंद हैं आज बैंक, क्‍या है यूनियनों की मांगें?
यूनियनों के अनुसार, उनकी मांग उन कमिटमेंट्स पर आधारित है जो मार्च 2024 में इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) और UFBU के बीच साइन हुए वेतन संशोधन समझौते के दौरान किए गए थे. PTI की र‍िपोर्ट के अनुसार, समझौते के तहत, दोनों पक्षों ने सभी शनिवार को बैंक की छुट्टी घोषित करने पर सहमति दी थी, लेकिन यह फैसला अभी तक लागू नहीं किया गया है.

बता दें क‍ि बैंकों में दूसरे और चौथे शन‍िवार को छुट्टी रहती है. लेक‍िन बैंक सभी शन‍िवार और रव‍िवार को छुट्टी की मांग कर रहे हैं. यानी यून‍ियनों की फाइव डेज वर्क‍िंग की मांग है. इस पर अभी तक फैसला नहीं ल‍िया गया है. ल‍िहाजा यून‍ियनों ने आज 27 जनवरी को पूरे देश में स्‍ट्राइक का अह्वान क‍िया है.

क्‍या सभी बैंक बंद रहेंगे ?
नहीं, इस हड़ताल का असर स‍िर्फ सरकारी बैंकों में द‍िखेगा. प्राइवेट बैंकों में सामान्‍य द‍िनों की तरह कामकाज होगा. HDFC बैंक, ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे प्राइवेट बैंक आज खुले हुए हैं. आप बेझिझक आज अपना बैंक का काम निपटा सकते हैं. लेक‍िन अगर आपका अकाउंट सरकारी बैंक में है तो बैंक जाने से पहले यह कंफर्म कर लें क‍ि आपका बैंक बंद है या खुला है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!