अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Agra में ‘धन संवाद’ कार्यक्रम के तहत Digital एवं वित्तीय साक्षरता पर एकदिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न

On: January 21, 2026 8:38 AM
Follow Us:
---Advertisement---

Agra में ‘धन संवाद’ कार्यक्रम के तहत डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता पर एकदिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न

Agra 21 जनवरी 2026:

महिंद्रा फाइनेंस की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के अंतर्गत संचालित धन संवाद कार्यक्रम का एक विशेष प्रशिक्षण सत्र आज प्रेम मोटर्स, अर्टोनी, आगरा में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन NIIT Foundation की ग्राउंड टीम द्वारा किया जा रहा है। यह कार्यक्रम वर्ष 2025 से आगरा क्षेत्र में निरंतर संचालित है।

धन संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गिग वर्कर्स एवं कार्यरत व्यक्तियों को डिजिटल साक्षरता और वित्तीय साक्षरता से सशक्त बनाना है। इसी क्रम में आयोजित इस एकदिवसीय प्रशिक्षण में पूरे दिन तीन बैच संचालित किए गए, जिनमें प्रेम मोटर्स के बैक ऑफिस स्टाफ, मैकेनिक स्टाफ एवं सेल्स स्टाफ ने सहभागिता की।

प्रशिक्षण सत्रों के दौरान प्रतिभागियों को बचत की आदतें, ऋण की समझ, बीमा का महत्व, विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी, डिजिटल माध्यमों के लाभ तथा साइबर अपराध से स्वयं को सुरक्षित रखने के उपायों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।

Agra में नकली घी बनाने वाली फैक्टरी पर छापा, 18 ब्राण्ड के लेबल मिले

इस कार्यक्रम में NIIT Foundation की टीम उपस्थित रही, जिसमें मास्टर ट्रेनर Deepak Gaur, ट्रेनर Rajat Sharma, Shyam Kumar Porwal, Mohini Gola, कम्युनिटी एक्जीक्यूटिव Brij Mohan एवं Dharamder Kumar शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान ट्रेनर राजत शर्मा ने लाभार्थियों के साथ प्रशिक्षण के प्रमुख बिंदुओं को प्रभावी ढंग से साझा किया।

 

Moradabad Tragedy: मुरादाबाद में काल बनी अंगीठी! बंद कमरे में सो रहा था परिवार, 2 मासूमों की मौत, मां की हालत नाजुक

प्रेम मोटर्स के जनरल मैनेजर Harvir Singh chahar ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे कर्मचारियों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया और Mahindra Finance तथा NIIT Foundation का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर NIIT Foundation की पूरी टीम ने समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया, जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सका।

Aman Kumar Siddhu

He has 19 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!