Dance Video : भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस काजल राघवानी एक बार फिर चर्चा में हैं। उनका नया गाना रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस गाने का नाम है ‘परफ्यूम लगाके साड़ी में’, जिसने इंटरनेट पर आते ही धमाल मचा दिया है। फैंस गाने को देखकर काजल के ग्लैमरस अंदाज़ के दीवाने हो गए हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Dance Video : रोमांटिक अंदाज में दिखीं काजल राघवानी
इन दिनों काजल राघवानी अपने लगातार रिलीज हो रहे गानों के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस नए रोमांटिक गाने ‘परफ्यूम लगाके साड़ी में’ को 4 जून को लियो भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। गाने में काजल का दिलकश अंदाज और डांस मूव्स दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। इसमें उनके साथ सुमित सिंह चंद्रवर्शी और लाडो मधेसिया भी नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से गाने को और भी खास बना दिया है।
Dance Video : शिल्पी राज और सुमित सिंह की जुगलबंदी
इस गाने को लिखा और गाया है सुमित सिंह चंद्रवर्शी ने, जिनकी आवाज़ में एक अलग ही जोश और रोमांस का तड़का देखने को मिलता है। उनके साथ गाने में आवाज़ दी है शिल्पी राज ने, जिनकी आवाज़ हमेशा की तरह इस बार भी फैंस को बेहद पसंद आ रही है। दोनों की जुगलबंदी ने इस गाने को और भी दिलकश बना दिया है।
Dance Video : दमदार म्यूजिक और कोरियोग्राफी से सजा गाना
गाने का संगीत आर्या शर्मा ने दिया है, जो कि इसकी धुन को और भी कैची बना देता है। इसका निर्देशन किया है तुषार केसरवानी ने, जिन्होंने गाने की पूरी विजुअल प्रेजेंटेशन को शानदार रूप दिया है। साथ ही कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल और सनी सोनकर की है, जिनके स्टेप्स में भोजपुरिया तड़का देखने को मिलता है। कुल मिलाकर, यह गाना काजल राघवानी के फैंस के लिए एक और जबरदस्त तोहफा बनकर आया है।

