लगातार दो बार निर्वाचित होने वाली फरहत जहां सदस्य का कोई भी रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी निर्वाचित सदस्य महिला।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। बीते पांच दशक से नगर पालिका परिषद के सदस्य पद के लिए हुए 7 बार हुए चुनाव में अब तक एकमात्र महिला ही लगातार सदस्य पद के रूप में एक ही वार्ड से सदस्य निर्वाचित हुई इसके अलावा किसी भी महिला सदस्य पद के लिए दोबारा निर्वाचित होने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ। जिसकी नगर में व्यापक चर्चा है।
वर्ष 1995 व वर्ष 2000 में लगातार निर्वाचित हुई थी सदस्य पद के लिए फरहत जहां।
ज्ञात रहे नगर पालिका परिषद सहसवान का गठन उन्नीस सौ आठ में ब्रिटिश काल में हुआ था। ब्रिटिश काल में सदस्य पद के लिए मतदान जनता के द्धारा होता था। परंतु अध्यक्ष पद का मतदान निर्वाचित सदस्यों द्धारा ही किया जाता था।
भारतवर्ष की आजादी के बाद 1947/1952/1957/1962/1967 तक हुए नगर निकाय के सदस्य पद के चुनाव में कोई भी महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं आई नहीं कोई भी महिला प्रत्याशी सरकार द्धारा नामित की गई वर्ष 1971 से वर्ष 1988 तक उत्तर प्रदेश सरकार द्धारा नगर पालिका परिषद के चुनाव पर रोक लगा दी गईI
वर्ष 1988 में 17 साल बाद हुए चुनाव के बाद सदस्य पद के रूप में कोई भी महिला निर्वाचित नहीं हुई
वर्ष 1995 में नगर के मोहल्ला काजी निवासी नगर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक हबीब नकवी की पत्नी फरहत जहां पहली बार घर की दहलीज लंकर मोहल्ले वासियों की समाज सेवा के वास्ते सदस्य पद के रूप में चुनाव मैदान में उतरी जिन्हें जनता ने भारी मतों से विजयी बनाकर वार्ड सदस्य के रूप में नियुक्त कर नगर पालिका भेजा।
पहली बार वार्ड सदस्य के रूप में चुनकर नगर पालिका परिषद के बोर्ड में पहुंची फरहत जहां ने वार्ड के विकास के लिए अनेक योजनाएं रखते हुए वार्ड में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराए जिस से गदगद हुए वार्ड वासियों ने वर्ष 2000 में नगर पालिका परिषद सदस्य पद के हुए चुनाव में पुनः मैदान में उनसे चुनाव लड़ने की फरियाद की जिस पर वो सदस्य पद के रूप में दोबारा चुनाव लड़ी और लगातार दो बार सदस्य पद के रूप में चुने जाने का रिकॉर्ड कायम कियाI
फरहत जहां के लगातार दो बार सदस्य पद के रूप में एक ही वार्ड से निर्वाचित होने का का जो उन्होंने इतिहास रचा
वह वर्ष 2000 के बाद वर्ष 2006 वर्ष 2012 वर्ष 2017 वर्ष 2023 में भी कोई भी महिला सदस्य पद के रूप में आज तक दोबारा लगातार निर्वाचित होकर नगर पालिका परिषद बोर्ड में उपस्थिति दर्ज नहीं करा सकी जिसकी नगर में व्यापक चर्चा हैI
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com