नायब तहसीलदार के बयान दर्ज, इंस्पेक्टर को दूसरी बार भेजा नोटिस

नायब तहसीलदार के बयान दर्ज, इंस्पेक्टर को दूसरी बार भेजा नोटिस

बदायूं। हादसे के बाद नायब तहसीलदार से मारपीट के मामले में जांच कर रहे एडीएम प्रशासन ने नायब तहसीलदार अमित कुमार समेत तीन लोगों के बयान दर्ज किए हैं। अभी इंस्पेक्टर ने अपने बयान दर्ज नहीं कराए हैं। उन्हें दोबारा से नोटिस भेजा गया है।.

सिविल लाइंस इलाके में एक एक्सीडेंट के बाद नायब तहसीलदार अमित कुमार ने इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई पर मारपीट का आरोप लगाया था।

इसके विरोध में सभी तहसीलों में काम बंद हड़ताल कर दी गई थी। हालांकि तीसरे दिन अधिकारियों के समझाने पर हड़ताल स्थिगित कर दी गई। इस मामले की एडीएम प्रशासन विजय कुमार सिंह जांच कर रहे हैं। इस मामले को एक सप्ताह होने जा रहा है लेकिन अभी तक इंस्पेक्टर सिविल लाइंस अपने बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे हैं।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

नायब तहसीलदार

यूपी पुलिस अधिकारी

बताते हैं कि इस मामले में नायब तहसीलदार ने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। उन्होंने दो अन्य लोगों के भी बयान दर्ज कराए हैं। इंस्पेक्टर के न आने पर एडीएम प्रशासन की ओर से दूसरी बार नोटिस भेजा गया है। एडीएम प्रशासन ने बताया कि इस मामले की अभी जांच चल रही है। जल्द ही इसमें कार्रवाई की जाएगी।नायब तहसीलदार

सचिवालय

 

Leave a Comment