उड़न दस्ता दल का चेकिंग अभियान जारी

उड़न दस्ता दल का चेकिंग अभियान जारी

 

बदायूँ।उड़न दस्ता दल निरंतर रूप से चेकिंग अभियान चला रहा है।  गुरुवार को मनसा नगला, उसावा रोड विधानसभा क्षेत्र दातागंज, शेखूपुर, बदायूँ, बिल्सी, सहसवान एवं बिसौली में वाहनों की चेकिंग की गई। ईएसएमएस (इलैक्शन सीज़र मैनेज़मेंट सिस्टम) पोर्टल पर प्रत्येक का अपडेशन कराया जा रहा है। 

उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी बदायूं के द्धारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन शिफ्टों में तीन अलग-अलग फ्लाइंग स्क्वायड टीम का गठन किया गया है।अर्थात एक शिफ्ट में तीन अलग-अलग टीमें अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग का कार्य करेंगी, जोकि निरंतर रूप से कार्यरत है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment