परिवहन निगम के रंग में रंगी डग्गामार बस ने मैजिक वाहन में मारी जोरदार टक्कर, कई घायल

परिवहन निगम के रंग में रंगी डग्गामार बस ने मैजिक वाहन में मारी जोरदार टक्कर, कई घायल

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान| बदायूं मेरठ राजमार्ग पर राजकीय परिवहन निगम के रंग में रंगी हुई दिल्ली तक दौड़ रही डग्गामार बस ने सहसवान उझानी मार्ग के मध्य साप्ताहिक बाजार से छोटा हाथी वाहन में भैंस लेकर घर वापस लौट रहे वाहन में बस ने पीछे से वाहन में टक्कर मार दी जिससे वाहन में बैठे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा वाहन क्षतिग्रस्त होने के साथ ही असंतुलित होकर पलटने से बाल-बाल बचा रूप से घायल भैंस स्वामी को उपचार वास्ते सीएचसी सहसवान लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दियाI

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

घटना को अंजाम देने वाली डग्गामार बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

ज्ञात रहे बदायूं से बदायूं मेरठ राजमार्ग पर दिल्ली जाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कि बस के समानांतर रंग में रंगी प्राइवेट बस स्टैंड जमकर डग्गामारी कर रही है।जिससे परिवहन निगम को लाखों रुपए प्रतिदिन राजस्व की हानि हो रही है।

बीते दिनों परिवहन निगम तथा उत्तर प्रदेश संभागीय अधिकारियों के द्धारा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के समानांतर रंग में रंगी निजी बसों को दिल्ली तक डग्गामार करते हुए हिरासत में लिया था तथा स्वामियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई थी इसके बावजूद भी निजी बसें परिवहन निगम की बसों के समांतर रंग में रंगी बसें दिल्ली तक डग्गामारी कर रही हैं। तथा सवारियों के उठाने के चक्कर में चालक तेज गति से वाहनों को चलाते हैं।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम

जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला मोहद्दीनपुर निवासी अमरपाल पुत्र महिलाल बदायूं मेरठ राजमार्ग के मध्य सहसवान मुजरिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोल्हाई में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में भैंस खरीद कर छोटा हाथी वाहन से सहसवान की ओर आ रहे थे। तभी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के समानांतर एक निजी बस संख्या यूपी 13 सीपी 3499 दिल्ली के लिए डग्गामारी कर रही थी।

उपरोक्त बस के चालक ने तीव्र गति से बस चलाते हुए छोटे हाथी वाहन में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे वाहन में बैठे अमरपाल कई लोग घायल हो गए अमरपाल को गंभीर हालत में एंबुलेंस से सीएचसी सहसवान  लाया गया। अमरपाल को प्रथम उपचार देने के उपरांत गंभीर हालत होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

डग्गामार वाहन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया अन्य घायल लोगों अपने निजी चिकित्सालय में अपना उपचार करायाl समाचार लिखे जाने तक घटना को अंजाम देने वाली बस चालक के विरुद्ध अपराध पंजीकृत नहीं हुआ था जबकि बस पुलिस की हिरासत में खड़ी है।डग्गामार

सचिवालय

Leave a Comment