प्रेक्षक ने किया वल्नरेबल बूथों का निरीक्षण..

प्रेक्षक ने किया वल्नरेबल बूथों का निरीक्षण..

आयोग के टोल-फ्री नम्बर पर सम्पर्क कर कराएं निर्वाचन सम्बंधी समस्याओं का निस्तारण

बदायूँ। सामान्य प्रेक्षक के0के0 सुदामा राव व पुलिस प्रेक्षक प्रियंका नरवररे व अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह ने आज शुक्रवार को विकास खंड क्षेत्र जगत व सालारपुर के वल्नरेबल सहित अन्य बूथों का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। सामान्य प्रेक्षक के0के0 सुदामा राव ने कहा कि निर्वाचन को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी व निर्विघ्न रूप से संपन्न करना है सभी की जिम्मेदारी है।
सामान्य प्रेक्षक के0के0 सुदामा राव ने उपस्थित ग्रामवासियों व मतदाताओं से कहा कि उन्हें किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है, पूरा प्रशासन उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता आगामी मतदान दिवस 07 मई 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्हेांने कहा कि निर्वाचन आयोग के टोलफ्री नम्बर पर सम्पर्क कर निर्वाचन सम्बंधी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करा सकते हैं।
सामान्य प्रेक्षक ने विनावर व कुवरगांव के उच्च प्रा0 वि0 आरिफपुर नवादा, प्रा0 वि0 खासपुर, प्रा0 वि0 अर्सिस, संविलियन विद्यालय अर्सिस सहित विभिन्न वल्नरेबल सहित अन्य बूथों का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामवासियों व मतदाताओं कर उन्हें आगामी मतदान दिवस 07 मई को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने के लिए कहा।
इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक के लाइज़निंग ऑफिसर शशिकांत यादव सहित अन्य अधिकारी, ग्रामवासी मौजूद रहे।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)     

Leave a Comment