जुआ खेलते पांच गिरफ्तार 1040 की नकदी व ताश की गड्डी भी बरामद-

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार 1040 की नकदी व ताश की गड्डी भी बरामद- सहसवान। थाना कोतवाली पुलिस ने ग्राम नगला बरन तिराहे से जामिनी जाने…

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार 1040 की नकदी व ताश की गड्डी भी बरामद-

सहसवान। थाना कोतवाली पुलिस ने ग्राम नगला बरन तिराहे से जामिनी जाने वाले मार्ग पर आरआरसी सेंटर के पीछे दिन दोपहर जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को थाना कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया उनके पास से 1040 रूपये की नकदी ताश के पत्तों की गड्डी बरामद करते हुए उपरोक्त सभी जुआरियों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश कियाI

बदायूँ पुलिस

जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह को

जानकारी मिली की ग्राम जामिनी जाने वाले मार्ग पर आरआरसी सेंटर के पीछे जुआ का फड़ चलने की जानकारी मिली थी जिस पर उन्होंने उपनिरीक्षक विकास पूनिया आरक्षी सनी धामा आदित्य सिंह रविंद्र कुमार कुलदीप को मौके पर भेजा।

Installation meter

पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए जुआ खेलते

रक्षपाल पुत्र केदार निवासी नगला बरन ताराचंद पुत्र रामस्वरूप टीटू पुत्र नेत्रपाल सोबरन पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम मोहन नगला पान वीर पुत्र शोभाराम निवासी ग्राम जामिनी को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से 1040 रूपये की नकदी व ताश की गड्डी बरामद कर उपरोक्त सभी जुआरियों के विरुद्ध 13 जी की धाराओं में अपराध पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सभी जुआरियों को जमानत पर रिहा कर दियाI

जुआ खेलते

जुआ खेलते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *