Uttar Pradesh

सड़क पर अवैध वसूली का विरोध करने पर नवनिर्वाचित पालिका सदस्य व उसके भाई ने कार चालक के साथ की मारपीट, पत्नी के साथ छेड़छाड़ की नामजद रिपोर्ट दर्ज

सड़क पर अवैध वसूली का विरोध करने पर नवनिर्वाचित पालिका सदस्य व उसके भाई ने कार चालक के साथ की मारपीट, पत्नी के साथ छेड़छाड़ की नामजद रिपोर्ट दर्ज

सहसवान। बदायूं मेरठ राज्य मार्ग के मध्य स्थित अकबराबाद चौराहे पर नॉन पार्किंग जोन में अवैध वसूली करने का विरोध करने पर नवनिर्वाचित पालिका सदस्य उसके भाई ने कार चालक उसकी पत्नी के साथ की मारपीट छेड़छाड़ घटना की नामजद रिपोर्ट दर्ज पुलिस जांच में जुटी।

थाना कोतवाली क्षेत्र के नगर के मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर निवासी मुनाजिर पुत्र अली हसन ने थाना कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया

कि वह इको कार डी एल 5 सी जे 9389 से अपनी पत्नी को कान का उपचार कराने के वास्ते घर से निकलकर बदायूं जाने के लिए जैसे ही अकबराबाद चौराहे पर पहुंचे कि नॉन पार्किंग जोन में वाहनों से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे नवनिर्वाचित पालिका सभासद अकरम पुत्र इस्लाम कुरैशी रईस अहमद पुत्र इस्लाम कुरैशी निवासी मोहल्ला अकबराबाद ने गाड़ी रोककर वसूली के नाम पर गाली-गलौज एवं मारपीट करना प्रारंभ कर दी। साथ ही उन्होंने पत्नी का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ भी की जब मैंने उसका विरोध किया तो काफी लोग चौराहे पर एकत्रित हो गए उपरोक्त लोग जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए।अवैध वसूली

बदायूँ पुलिस प्रशासन की सूची

घटना की उपरोक्त लोगों के विरुद्ध थाना कोतवाली में भाग संख्या 282 वर्ष 2023 धारा 354/323/504/506 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हैI

बताया जाता है। ठेकेदारों उनके गुर्गों द्धारा पार्किंग के नाम पर नॉन पार्किंग जोन में वाहनों से जमकर अवैध वसूली की जा रही है। जिसकी शिकायतें समाचार पत्रों एवं इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अनेकों बार प्रकाशित हो चुकी हैं।

परंतु पुलिस प्रशासन ने उपरोक्त अवैध वसूली करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई तो करना दूर चिन्हित करना भी उचित नहीं समझा

जबकि अकबराबाद चौराहे पर सुरक्षा के वास्ते पुलिस पिकेट तैनात रहती है। तैनात रहे पुलिसकर्मी भी अवैध वसूली का विरोध नहीं करते जिसके कारण पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने वाले ठेकेदार एवं उनके गुर्गों के हौसले जन्मदिन बुलंद होते जा रहे हैंIपुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।अवैध वसूली

सचिवालय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
साइन केयर प्रोडक्शन बैनर तले हिंदी सिनेमा स्कोप फिल्म 2019 जस्ट लाइफ का मुहूर्त मौरिसस कलाकारों के साथ शुगर (Diabetes) कंट्रोल कैसे करें ? यह अभिनेत्री ड्रीम गर्ल हेमा तथा श्री देवी से कम नहीं है मोटी तोंद कम कैसें करें ? 10 उपाय ! How to reduce fat belly? मिस मिसेज इंडिया इंटरनेशनल सीजन 4 का हुआ तीसरा ऑडिशन कोलकाता में संपन्न