उझानी में उचक्के ने गल्ला व्यापारी के बैग में रखे 2.80 लाख उड़ाए,

उझानी में उचक्के ने गल्ला व्यापारी के बैग में रखे 2.80 लाख उड़ाए, उझानी। कृषि उत्पादन मंडी समिति में मंगलवार सुबह गल्ला व्यापारी सत्यप्रकाश साहू…

उझानी में उचक्के ने गल्ला व्यापारी के बैग में रखे 2.80 लाख उड़ाए,

उझानी। कृषि उत्पादन मंडी समिति में मंगलवार सुबह गल्ला व्यापारी सत्यप्रकाश साहू का बैग चोरी हो गया। बैग में 2.80 लाख रुपये रखे थे। सूचना के बाद पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मौका मुआयना किया।

घटना कल सुबह करीब आठ बजे हुई। नगर के साहूकारा मोहल्ले के रहने वाले सत्यप्रकाश साहू और पवन गुप्ता की कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में गल्ला आढ़त है। सत्यप्रकाश दुकान खोलने के लिए मंडी पहुंचे। उनके पास एक बैग था, जिसमें 2.80 लाख रुपये रखे थे। दुकान का शटर खोलते समय सत्यप्रकाश ने बैग जमीन पर रख दिया। शटर उठाने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो बैग गायब था। सत्यप्रकाश के साझीदार पवन भी आढ़त पर पहुंच गए।आढ़ती सत्यप्रकाश ने पहले से मौजूद दो-तीन किसानों से पूछा, लेकिन कोई भी कुछ नहीं बता पाया।

बदायूँ पुलिस

व्यापारी का बैग चोरी होने की भनक लगते ही आसपास के आढ़ती इकट्ठे हो गए।

फोन करके पुलिस को भी बुला लिया गया। पुलिसकर्मियों ने आढ़ती समेत किसानों से घटना के बारे में जानकारी की।
मंडी में संदिग्ध नजर आने पर दो-तीन लोगों से पूछताछ भी की गई। आढ़ती की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने को को कोतवाली में तहरीर दे दी गई है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर जांच की जा रही है।व्यापारी

दहेज की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *