सैदनगली थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में भीषण गर्मी के चलते दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को शरबत का वितरण किया गया।

Photo of author

By AMAN KUMAR SIDDHU

सैदनगली थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में भीषण गर्मी के चलते दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को शरबत का वितरण किया गया।

AMAN KUMAR SIDDHU

भीषण गर्मी

भीषण गर्मी के चलते वाहनों को रोककर पिलाया शरबत,यातायात नियमों का पालन तथा हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील

हसनपुर-थाना सैदनगली पुलिस ने यातायात नियमों का पालन कराने के लिए एक नई पहल शुरू की। जिसके तहत थाना अध्यक्ष ने दोपहिया वाहनों को रोककर भीषण गर्मी के चलते शरबत पिलाया। वहीं उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने तथा हेलमेट पहनकर बाइक चलाने तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की।

दहेज की मांग

रविवार को सैदनगली थानाध्यक्ष संदीप कुमार

के नेतृत्व में भीषण गर्मी के चलते दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को शरबत का वितरण किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने तथा हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की।

 

क्लिक कर जानें अपने पुलिस स्टेशन को जानें 

भीषण गर्मी

उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।

जीवन अनमोल है, इसलिए यातायात नियमों का पालन करें। मंजिल तक पहुंचने के लिए लोग जल्दबाजी में नियमों का पालन नहीं करते। इससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

भीषण गर्मी

उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि कभी भी नशे में वाहन न चलाएं,

मुड़ते समय संकेतक लाइट का उपयोग जरूर करें। सड़क पर स्टंट ने करें और गलत दिशा में वाहन कदापि न चलाएं। सड़क पर अपने बाएं तरफ वाहन चलाएं और दूसरी तरफ से आ रहे वाहन को जाने दे। वहीं राहगीरों को भीषण गर्मी में पुलिस कर्मियों द्वारा सरबत पिलाने तथा उसके साथ-साथ यातायात के नियमों की अपील करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

Leave a comment

साइन केयर प्रोडक्शन बैनर तले हिंदी सिनेमा स्कोप फिल्म 2019 जस्ट लाइफ का मुहूर्त मौरिसस कलाकारों के साथ शुगर (Diabetes) कंट्रोल कैसे करें ? यह अभिनेत्री ड्रीम गर्ल हेमा तथा श्री देवी से कम नहीं है मोटी तोंद कम कैसें करें ? 10 उपाय ! How to reduce fat belly?