बदायूँ में डीएम रोड पर बाइकर्स गैंग आपस में भिड़े,सरेआम की फायरिंग

बदायूँ में डीएम रोड पर बाइकर्स गैंग आपस में भिड़े,सरेआम की फायरिंग चार युवकों को पुलिस ने दबोचा एफआईआर दर्ज बदायूं। डीएम रोड पर रविवार…

बदायूँ में डीएम रोड पर बाइकर्स गैंग आपस में भिड़े,सरेआम की फायरिंग

चार युवकों को पुलिस ने दबोचा एफआईआर दर्ज

बदायूं। डीएम रोड पर रविवार शाम बाइकर्स गैंग आपस में भिड़ गए। उन्होंने सरेआम फायरिंग कर दी। उसी दौरान वहां से एसएसपी डॉ.ओपी सिंह निकल रहे थे। उनकी टीम ने दौड़ाकर चार युवकों को पकड़ लिया और उन्हें सिविल लाइंस पुलिस के हवाले कर दिया।

बताया जा रहा है कि बाइकर्स गैंग के करीब आठ-दस लड़के तमंचे लेकर डीएम रोड पर पहुंचे।उनकी दूसरे गैंग से ठन गई थी। इसके तहत दूसरे गैंग के सदस्यों से उनका मुकाबला हो गया। उन्होंने एक-दूसरे के साथ मारपीट कर दी और फायरिंग शुरू कर दी। इसमें कोई हताहत होता उसी दौरान एसएसपी डॉ.ओपी सिंह टीम के साथ डीएम रोड से निकल रहे थे।फायरिंग

बदायूँ पुलिस

उन्होंने फायरिंग होती देखकर गाड़ी रुकवाई और टीम के सिपाही दौड़ पड़े।

उन्होंने दौड़ाकर चार युवकों को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि उनके पास से तमंचे भी बरामद हुए हैं।जबकि अन्य लड़के भाग गए। बाद में एसएसपी ने उन्हें सिविल लाइंस थाने ले गए और उन्हें थाना पुलिस के हवाले कर दिया।सिविल लाइंस इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई ने बताया कि चार युवक पकड़े गए हैं। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।यह बाइकर्स गैंग है।जब हम उधर से निकल रहे थे। तब यह लड़के तमंचे लहरा रहे थे। तो हमने वहां रुककर लड़कों को पकड़वाया। इसमें सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होगी।सभी पर सख्त कार्रवाई होगी।- डॉ. ओपी सिंह, एसएसपीफायरिंग

सचिवालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *