कॉलेज गई नाबालिग छात्रा टेंपो चालक के साथ फरार-

कॉलेज गई नाबालिग छात्रा टेंपो चालक के साथ फरार- परिजनों ने टेंपो चालक सहित तीन लोगों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज बदायूं। थाना उझानी…

कॉलेज गई नाबालिग छात्रा टेंपो चालक के साथ फरार-

परिजनों ने टेंपो चालक सहित तीन लोगों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज

बदायूं। थाना उझानी क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम निवासी व्यक्ति ने टेंपो चालक द्धारा स्कूल गई नाबालिक छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जाने की टेंपू चालक उसके बहनोई सहित 3 लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पीड़ित ने उपरोक्त लोगों पर पुत्री की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी हैl

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा टेंपो से प्रतिदिन स्कूल जाती थी।

11 जुलाई को उपरोक्त छात्रा टेंपो चालक प्रदीप पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम मिर्जापुर के साथ प्रतिदिन की तरह कॉलेज गई थी जब शाम को छात्रा घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे काफी तलाश किया परंतु वह नहीं मिली तब छात्रा के पिता ने थाना उझानी में 12 जुलाई को छात्रा के लापता होने की सूचना दर्ज करा दीl

छात्रा के पिता ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री प्रत्येक दिन प्रदीप पुत्र राम अवतार टेंपो चालक के साथ विधालय जाती थी।11 जुलाई को जब वह विधालय गई थी। तो उसके भाई ने टेंपो में अपनी बहन को कई लोगों के साथ बैठे हुए देखा था।जिसकी जानकारी मिलते ही नाबालिग छात्रा के पिता ने इधर-उधर तथा टेंपो चालक के घर जाकर जब पूछताछ की जानकारी मिली टेंपो चालक एक युवती को अपने घर लेकर आया है।

सरकारी रिजल्ट देखे

जिससे युवती के परिजनों का जानकारी सही साबित हुई जिस पर छात्रा के पिता ने थाना कोतवाली बुधनी में टेंपो चालक प्रदीप पुत्र राम अवतार निवासी मिर्जापुर रामअवतार पुत्र अज्ञात निवासी मिर्जापुर तथा प्रदीप का बहनोई नाम पिता अज्ञात निवासी ग्राम मालपुर के विरुद्ध धारा 366 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उपरोक्त लोग उसकी पुत्री के साथ कोई बड़ा हादसा कर सकते हैं।पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी हैlनाबालिग

सचिवालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *