UP Police:गोवंशीय पशुओं का वध करने बाले दो पशु तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े,एफआईआर दर्ज

गोवंशीय पशुओं का वध करने बाले दो पशु तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े,एफआईआर दर्ज   बदायूं। पुलिस ने गोवंश का वध करके उनका मांस बेचने…

गोवंशीय पशुओं का वध करने बाले दो पशु तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े,एफआईआर दर्ज  

बदायूं। पुलिस ने गोवंश का वध करके उनका मांस बेचने वाले दो पशु तस्करों को वध करने के उपकरण सहित रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि पिछले दिनों गोवंशों का वध कर उनके अवशेष फेंकने वाले शातिर यही थे।

दोनों पशु तस्कर के खिलाफ पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है।

बदायूँ पुलिस

पुलिस के मुताबिक परौली गांव में रहने वाले तब्बन उर्फ दिन्ना व शफी अहमद को पकड़कर पूछताछ की गई, तो दोनों ने पिछले दिनों गोवंशों का वधकर मांस बेचने की घटना को अंजाम देने की बात कबूली। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक तमंचा समेत दो कारतूस, मांस बिक्री के बाद मिले कुछ रुपयों के अलावा लकड़ी की गट्टी, लोहे का बांका आदि उपकरण बरामद किए। इनके पास से छुरे भी मिले हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम समेत आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया है।एसएचओ बिल्सी ब्रजेश सिंह ने बताया कि आरोपियों को जेल भेजा गया है।

पुलिस के मुताबिक दोनों तस्कर रात में खेतिहर इलाके में आने वाले गोवंशों का वध करते थे। जबकि उनके अवशेष तालाब में फेंक देते थे। वहीं मांस बेचकर कमाई करते थे।पुलिस इस कृत्य में इनका साथ देने वालों समेत खरीदारों को भी सूचीबद्ध कर चुकी है। ताकि उनकी भी धर पकड़ की जा सके।तस्कर

सचिवालय

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *