Uttar Pradesh

चाइल्डलाइन की टीम ने रुकवाई नाबालिग की शादी, मंडप की चल रही थीं रस्में

चाइल्डलाइन की टीम ने रुकवाई नाबालिग की शादी, मंडप की चल रही थीं रस्में,

बदायूं में चाइल्ड लाइन की टीम ने नाबालिग की शादी रुकवा दी। घर में मंडप की रस्में चल रही थीं और चाइल्ड लाइन समेत पुलिस टीम वहां जा धमकी। टीम ने जब बाल विवाह को जुर्म बताने के साथ ही उसकी सजा के बारे में जानकारी दी तो दूल्हा पक्ष के लोग सहम गए। इतना ही नहीं दूल्हे के पिता ने बेटे के बालिग होने तक शादी न करने का शपथपत्र भी दिया। इसके बाद टीम ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया।टीम

चाइल्ड लाइन को सूचना मिली कि सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला कबूलपुरा में एक नाबालिग किशोर की शादी नाबालिग किशोरी के साथ होने वाली है। पांच जून यानी आज बारात जाना थी और रस्में निभाने के बाद दोनों को शादी के बंधन में बांधना था। इसी बीच रविवार को टीम ने वहां सदर कोतवाली पुलिस के सहयोग से छापा मार दिया। घर में मेहमान ठहरे हुए थे और मंडप समेत हल्दी व अन्य रस्में हो रही थीं। टीम वहां पहुंची तो सभी सन्न रह गए। चूंकि पुलिस भी साथ थी, ऐसे में ये लोग विरोध भी नहीं कर सके।

बाल विवाह के बारे में जाने

नाबालिग दूल्हे के पिता ने बेटे के बालिग होने तक शादी न करने की ली शपथ।

चाइल्ड लाइन के कोआर्डिनेटर कमल शर्मा के निर्देश पर पहुंची टीम ने जब दूूल्हे के शैक्षिक प्रमाण पत्र समेत आधारकार्ड आदि चेक किया तो पता लगा कि उसकी उम्र 18 साल के आसपास निकली। जबकि नियम के मुताबिक 21 साल का होने से पहले उसका विवाह नहीं हो सकता। जब टीम ने दूल्हे के परिजनों को बाल विवाह के खराब परिणामों के बारे में चेताने के साथ ही कानून कार्रवाई की भी बात कही।टीम

दूल्हे के सहमे परिजनों ने सदर कोतवाल राजीव तोमर के सामने यह शपथपत्र दिया। कि 21 साल की उम्र होने पर बेटे की शादी करेंगे। इसके बाद टीम ने किशोर को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। कोऑर्डिनेटर कमल शर्मा ने बताया कि शादी रोकी जा चुकी है। हालांकि दोनों परिवारों की निगरानी जारी रहेगी।

सचिवालय

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button