Amroha Today News:मरीजों व उनके परिजनो के साथ किया जाने वाला व्यवहार अच्छा हो- जिलाधिकारी

Amroha Today News:जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के अमरजेंसी वार्ड जनरल वार्ड व NRC का दिनांक 18 जून देर रात लगभग 11 बजे औचक निरीक्षण किया *।
*मरीजों व उनके परिजनो के साथ किया जाने वाला व्यवहार अच्छा हो जिलाधिकारी
मरीजों के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में आने पर बख्सा नहीं जाएगा – रोस्टर में लगाये गए डॉक्टर व स्टाफ उपस्थित व एक्टिव होकर कार्य करे *चिकित्सालय में महत्वपूर्ण दवाएं अवश्य उपलब्ध हो कोई भी दवा बाहर के लिए न लिखी जाए मुख्य चिकित्सा अधिकारी यह यह सुनिश्चित करें – जिलाधिकारी *
*सभी डॉक्टर व स्टाफ ड्यूटी के दौरान यूनिफार्म में रंहे और संबंधित की नेम प्लेट भी लगी हो – जिलाधिकारी *
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी जी द्वारा दिनांक 18 जून देर रात लगभग 11:00 बजे जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड जनरल वार्ड NRC का औचक निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रत्येक बेड पर पहुंचकर मरीजों का हालचाल लिया और उनके तीमारदारों से बात चीत की ।
निरीक्षण के दौरान अधिकतर रोस्टर के हिसाब से तैनात डॉक्टर व स्टाफ अनुपस्थित पाए
जिसपर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी डॉक्टरों को एक्टिव रहकर व रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी पर रहकर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा का लाभ दिए जाने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने अपरजिलाधिकारी को दवाओं की जांच किये जाने के निर्देश दिए । कहा कि यह सुनिश्चित हो कि कोई दवा एक्सपायर न हो यह जांच कर अपर जिलाधिकारी रिपोर्ट प्रस्तुत करें । मुख्य चिकित्सा अधिकारी यह ध्यान दें कि दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए कोई भी दवा बाहर न लिखी जाए
दवा चिकित्सालय से ही उपलब्ध कराई जानी चाहिए दवाओं के अभाव में मरीजों कोई धर उधर भटकना न पड़े ।
कहा कि आने वाले मरीजों के साथ किया जाने वाला व्यवहार अच्छा हो मरीजों को उत्तम स्वास्थ्य चिकित्सा का लाभ दिया जाना चाहिए मरीजों को समय पर दवा अवश्य उपलब्ध कराई जाए । वार्ड में पर्याप्त स्टाफ हो और वह एक्टिव होकर कार्य करें मरीजों के साथ किए जाने वाले व्यवहार दुर्भाव पूर्ण ना हो । एनआरसी का निरीक्षण करने पर जिलाधिकारी ने बच्चों के वजन लंबाई कुल कितने बच्चे हैं
सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को वजन कम नहीं रहना चाहिए
जिस हेतु यह एनआरसी में भर्ती किये गए है उसका लाभ बच्चों को मिलना चाहिए । कहा कि आवश्यक दवाएं व पौष्टिक आहार एनआरसी में बच्चों को दिया जाना चाहिए । जिलाधिकारी के निरीक्षण पर वार्ड में लाइट खराब होने पर प्रकाश की कम व्यवस्था मिली साफ-सफाई न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें प्रतिदिन वार्डों की सफाई होनी चाहिए
स्वास्थ्य सम्बबन्धित जानकारी के लिए क्लिक करें
और जितनी भी लाइटें खराब है उनको सही करा दिया जाए ।
कहा कि जो भी डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है वह नियमित अपने यूनिफॉर्म में रहे और प्रत्येक डॉक्टर स्टाफ की नेमप्लेट अवश्य लगी हो ताकि पहचाना जा सके । मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अगली निरीक्षण तक सभी व्यवस्थाएं हो जानी चाहिए और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा मिलना चाहिए अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री मायाशंकर यादव जी मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री राजीव सिंघल जी ACMO डॉक्टर राजकुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व डॉक्टरों का स्टाफ मौजूद रहा ।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाए जाने हेतु निर्देशित