कातिल बड़े ही आसानी से बना रहा बड़े बुढो को अपना शिकार

  क्षेत्रीय पुलिस पहुंची मौके पर, फोरेंसिक टीम जुटी जांच में,कातिल बुलंदशहर: कृष्ण कुमार -कातिल ने थाना नरसेना क्षेत्र बुकलाना में वृद्ध महिला की लूटपाट…

 

क्षेत्रीय पुलिस पहुंची मौके पर, फोरेंसिक टीम जुटी जांच में,कातिल

बुलंदशहर: कृष्ण कुमार -कातिल ने थाना नरसेना क्षेत्र बुकलाना में वृद्ध महिला की लूटपाट के बाद हत्या गांव में दहशत का माहौल . परिजनों का रो रो कर बुरा हाल,

स्थानीय पुलिस पहुंची मौके पर फॉरेंसिक टीम जुटी जांच में, ग्रामीण और परिजनों ने हत्या के आरोपी को फांसी की सजा है मांग क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी ने भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से की जायेगी पूछताछ, सर्विस लेंस का लिया जाएगा सहारा, अपराधी बख्शा नहीं जायेंगे

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत

पुलिस कातिल जांच में जुटी है हालांकि दीपू पुत्र जगपाल को लिया हैं हिरासत में,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा ।

राजवीर सिंह चौहान ने बताया मृतक की उम्र लगभग 80 वर्ष से बताई जा रही है. बॉडी पर तरह-तरह के निशान . तीन. चार इसी प्रकार की घटना पूर्व में भी गांव में हो चुकी है लेकिन हम आरोपी को फांसी की सजा की करते हैं मांग,सूत्रों के मुताबिक कातिल बड़े-बूढ़ों को आसानी से बना लेता है अपना शिकार ,

कातिल

बताते चलें पूर्व में भी बुगरासी बुकलाना मार्ग पर की इसी प्रकार से हुई थी हत्या

,कुछ ही दिन बाद बुकलाना माता चामुंडा मंदिर पर वृद्ध महिला के साथ भी लूटपाट कर की गई थी हत्या तीसरी घटना बुकलाने के ही गडरिया बकरी चुकाते वक्त निजामपुर बनभौरा मार्ग पर लूटपाट के बाद की थी हत्याकांड सूत्रों की माने तो आज की घटना ने फिर सबको चौंका दिया है

सरकारी स्कूल में पेड़ों की नीलामी। 75000 लगी अंतिम बोली।

ग्रामीण दबी जुबां में पुरानी घटनाओं को लेकर तरह-तरह की कर रहे हैं

चर्चा,लगातार ऐसी घटनायें उठाती हैं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *