कर्ज तले दबे युवा Farmer ने की आत्महत्या

संगरूर: ब्लॉक सुनाम के गांव भैणी गंढुयां में कर्ज के बोझ तले दबे युवा Farmer ने सल्फास निगलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सिविल अस्पताल सुनाम में मृतक किसान के पोस्टमार्टम के दौरान थाना धर्मगढ़ के हवलदार खुशविंदर सिंह ने बताया कि ब्लॉक सुनाम के गांव भैणी गंढुयां का गुरसेवक सिंह (25) पुत्र बलबीर सिंह एक छोटा किसान था, जो खेती करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। Farmer पर लाखों रुपये का सरकारी व गैर सरकारी कर्ज भी था, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था, जिससे वह परेशान रहता था। पता चलने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए सुनाम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक की मां करमजीत कौर के बयानों पर कार्यवाही की गई है।

Farmers ने अब 13 और 26 जनवरी को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

Leave a Comment