नई दिल्ली : आखिरकार सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म Yoddha trailer release हो गया है फिल्म के ट्रेलर को देख आपको एक्टर की सुपरहिट फिल्म शेरशाह की याद आ जाएगी योद्धा देशभक्ति से प्रेरित फिल्म नजर आ रही है योद्धा के ट्रेलर का शुरुआत एक हवाई जहाज हाईजैक से होती है इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने एक्शन अंदाज में नजर आते हैं 2 मिनट 48 सेकंड के ट्रेलर में योद्धा की कहानी की दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है साथ ही फिल्म के सभी कलाकारों को दर्शकों से रूबरू करवाया गया है
Yoddha trailer release में कई जगह सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्शन करते नजर आ रहे हैं
YODHA
एक्टर के एक्शन को देख आप भी कह सकते कि एक्शन हीरो के तौर सिद्धार्थ मल्होत्रा शानदार दिख रहे हैं योद्धा का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
फैंस ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा राशि खन्ना और दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में हैं आपको बता दें कि फिल्म को सागर आम्बरे और पुष्कर ओझा डायरेक्ट कर रहे हैं योद्धा की रिलीज डेट को कई बार बदला जा चुका है
Yoddha trailer release की पहली रिलीज डेट 7 जुलाई 2023 थी
इसके बाद फिल्म की रिलीज डेट को बदलकर 15 सितंबर 2023 कर दिया गया था लेकिन योद्धा की इस रिलीज डेट को भी बदल दिया गया इसके बाद बीते दिनों करण जौहर ने बताया कि यह फिल्म आठ दिसंबर 2023 को फिल्म मैरी क्रिसमस के साथ रिलीज होगी लेकिन अब इस अब इस डेट को भी बदल दिया गया है अब सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
स्थानीय कलाकारों के अभिनय से सजी short film अनुराग की शूटिंग ,अनूपपुर में संपन्न हुई l