Amroha मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0 कुसुम) घटक सी-2 योजनान्तर्गत जनपद के कृषक भाईयो और जनपद अमरोहा में चयनित 43 ग्राम पंचायतें के ग्राम प्रधानो के साथ जिला स्तरीय गोष्ठी/कार्यशाला उ0प्र0 नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) के तत्वाधान में आयोजित की गई।
जनपद Amroha में अभी 43 ग्राम चयनित किये गये हैं ।
मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत सब-स्टेशन के सोलाराइजेशन हेतु 05 किमी0 की परिधि में सोलर पावर प्लान्ट के बारे में यूपीनेडा से विस्तृत जानकारी प्राप्त की ।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह योजना भारत सरकार व राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में एक है, इसलिये इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि
Amroha/Hasanpur: पहली करवा चौथ मनाने जा रहा था युवक ससुराल सड़क दुर्घटना में हुई मौत
Amroha कृषक भाईयों को अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके।
उन्होनें यूपीनेडा और सम्बन्धित विभागो का सख्त निर्देश दिये कि इस योजना का लाभ प्राप्त सके इसके लिये जनपद अमरोहा में अपना कार्यालय संचालित करें ताकि किसी को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
उन्होनें कहा कि वरिष्ठ योजना परियोजना अधिकारी श्री राजेश अग्रवाल (9415609016) और पीओ नेडा श्री सी0पी0वर्मा (9415609072) से सम्पर्क कर सकते है। उन्होनें निर्देश देते हुये कहा कि एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाये जिसमें सभी ग्राम प्रधानो को जोड़े ताकि उनको कोई समस्या है तो उसका समाधान हो सके।
इस कार्यशाला में उप जिलाधिकारी नौगावां सादात श्री ब्रजपाल सिंह, उप जिलाधिकारी हसनपुर श्रीमती सुनीता, अधिशासी अधिकारी न0पा0प0 Amroha श्री ब्रजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी पारूल सिसौदिया, उप निदेशक कृषि श्री राम प्रवेश सहित ग्राम प्रधान एवं कृषक भाई उपस्थित रहें।

