वजीरगंज पुलिस ने दो ऑटोलिफ्टर पकड़े,पांच बाइकें बरामद
बदायूँ। वजीरगंज थाना पुलिस ने बुधवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान दो ऑटोलिफ्टर को पकड़ा है। उनसे तमंचा-कारतूस समेत चोरी की पांच बाइकें बरामद हुईं हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान रोटा मोड़ के पास दो संदिग्ध लोगों को दबोचा। तलाशी ली तो उनसे दो तमंचे और कारतूस मिले। बरामद बाइक भी चोरी की निकली। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम रोहित निवासी गांव जखौलिया और सूरज पाल बताए। पुलिस उन्हें थाने ले गई। सख्ती से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह बाइक चोरी करते हैं। उन्हें नंबर प्लेट आदि बदलकर बेच देते हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की चार और बाइक बरामद कीं।