पत्नी को धक्के देकर घर से निकाला बाहर,पति साली को लेकर हुआ फरार

पत्नी को धक्के देकर घर से निकाला बाहर,पति साली को लेकर हुआ फरार रिपोर्ट – एस.पी सैनी सहसवान।समाज में दिनों दिन फैल रही गलत कुरीतियों…

पत्नी को धक्के देकर घर से निकाला बाहर,पति साली को लेकर हुआ फरार

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान।समाज में दिनों दिन फैल रही गलत कुरीतियों के चलते दिन पर दिन लोगों द्धारा ओछीं  मानसिकता के चलते समाज विरोधी कार्य किया जा रहे हैं l जिसके कारण परिवार चलाने में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है अपनी इच्छापूर्ति के लिए ओछीं मानसिकता के लोग समाज नए-नए गुल खिलाकर संभ्रांत परिवारों की छवि की धज्जियां उड़ा रहे हैं।ऐसा ही एक मामला नगर के पठान टोला का है जहां सात साल पहले हुई शादी के उपरांत आशिक मिजाज पति का दिल छोटी साली पर आ गया और उसने अपनी पत्नी का उत्पीड़न शुरू कर दिया।मारपीट करते हुए उसे घर से 2 साल पहले घर से धक्के देकर बाहर निकाल दियाl तथा मौका देखकर छोटी साली को लेकर फरार हो गया पीड़ित पिता ने थाना कोतवाली में दामाद हसनैन के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराते पुत्री को बरामद किए जाने की मांग की हैl

पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी हसनैन पुत्र पोला निवासी करीमनगर थाना सिकंद्राराऊ जनपद हाथरस के साथ 7 वर्ष पूर्व की थी लालची हसनैन ने पुत्री के साथ दहेज कम लाने का आरोप लगाते हुए उत्पीड़न शुरू कर दिया तथा मारपीट करने लगा जब पुत्री ने विरोध किया तो उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया इस दौरान हसनैन से मेरी वैवाहिक पुत्री के एक पुत्र तीन पुत्री हैं इसी बीच वह मेरी छोटी पुत्री को बहला फूसला कर भगा ले गयाl

पीड़ित पिता ने थाना कोतवाली में दामाद हसनैन के विरुद्ध धारा 323 504 506 366 में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुत्री के साथ किसी बड़े हादसे की आशंका व्यक्त करते हुए बरामद किए जाने की मांग की हैlपुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *