Water logging in Ambala after Rain : बारिश ने मचाई तबाही: हरियाणा के अंबाला में जलमग्न हुए इलाके, ज्यादातर क्षेत्र बने स्विमिंग पूल

Author name

July 6, 2024

Water logging in Ambala after Rain : हरियाणा के अंबाला में आज सुबह हुई बारिश से शहर में जलभराव के हालात देखने को मिले. शहर के ज्यादातर हिस्सों में सड़कों पर कई फीट तक पानी देखने को मिला. जनता का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है. वहीं व्यापारियों ने पानी को देखते हुए दुकान का सामान समेटना शुरू कर दिया है ताकि जलभराव से दुकानों में पड़ा सामान खराब न हो. लोगों ने इस दौरान प्रशासन को जमकर कोसा क्योंकि उन्हें हर साल कुछ इस तरह के हालातों का सामना करना पड़ता है और उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता.

 

 

 

 

बारिश से अंबाला में जलभराव : अंबाला में आज सुबह हुई बारिश से शहर के ज्यादातर हिस्से स्विमिंग पूल में तब्दील हो गए हैं. जलमग्न हुए शहर ने व्यापारियों के साथ साथ आम जनता की नींद उड़ा दी है. अंबाला शहर में एशिया के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट के हालात कुछ इस तरह बन गए हैं कि खरीददारी करने आए लोगो को गंदे पानी में जाकर सामान लेना पड़ रहा है. दुकानदारों और राहगीरों की माने तो शहर के हालात बारिश से बदतर हो गए हैं.

 

 

नालों की सफाई पर उठे सवाल : हर साल की तरह इस साल भी प्रशासन ने नालों की सफाई को लेकर जो दावे किए थे वो पानी में बहते दिखाई दे रहे हैं. लोगो ने निगम अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि नालों की सफाई सही समय पर न होने से शहर के ये हालात हो गए हैं. व्यापारियों ने अभी से अपना सामान समेटना शुरू कर दिया है ताकि बारिश में सामान खराब न हो.

 

Author Profile

Table of Contents

Shabab Aalam

Leave a Comment