fbpx

Vivo T2 Pro 5G:22 सितम्बर को होगा लॉन्च जानिए ! कीमत और फीचर के बारे में ….

Vivo T2 Pro 5G टेक मार्केट में Vivo के कई ऐसे फोन है जो भारत में धूम मचा रहे है।

वहीं अब कंपनी ने 22 सितंबर को अपना लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने का फैसला किया है। इस मोबाइल का नाम Vivo T2 Pro 5G है, जिसकी लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दी गई है।

कंपनी के यूट्यूब चैनल पर इस मोबाइल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। जिसे आप फ्लिपकार्ट, ऑफिशियल स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर खरीद सकेंगे। अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो चलिए आपको इसके फीचर और कीमत के बारे में विस्तार से बताएं।

Read More All Models

इसके स्पेक्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ 3D कर्व्ड डिस्प्ले दी जा सकती है।  वहीं दिखने में यह काफी स्लिम नजर आ रहा है। इसके अलावा फोन के एजेस भी कर्व्ड हैं। इसके अलावा इसके बैक साइड की ओर कैमरा मॉड्यूल में एक आर्क लाइट भी दिया है।

Vivo T2 Pro 5G

 

Vivo T2 Pro 5G Camera

कैमरा की बात की जाएं तो संभावना है कि इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। वहीं फोन में दो वेरिएंट मिल रहे है पहला – 8GB रैम/128GB और 8GB रैम/ 256GB इंटरनल स्टोरेज साथ मिल रहा है। वही प्रोसेसर के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 SoC का प्रोसेसर भी साथ में मिल सकता है।

 

oneplus

कितनी हो सकती है कीमत ?

पावर के लिए इसमें 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600 एमएएच की बैटरी भी मिल सकती है। वहीं कहा जा रहा है कि इस फोन के स्पेसिफिकेशन iQOO Z7 Pro 5G के समान होंगे। वहीं बात करें इसके कीमत की तो ये फोन 23,999 रुपये की कीमत में होगा, जो 22 सितंबर को बेस वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है।

Body

Basic

  • Processor

    Snapdragon 695

  • RAM

    6 GB/8 GB

  • ROM

    128 GB

  • Battery

    4500mAh(TYP)

  • Color

    Velocity Wave / Nitro Blaze

  • Operating System

    Funtouch OS 13 (Based on Android 13)

    Vivo T2 Pro 5G

    Display

  • Camera

    Front 16 MP / Rear 64 MP + 2 MP

  • Aperture

    Front f/2.0 (16 MP), Rear f/1.79 (64 MP) + f/2.4 (2 MP)

  • Flash

    Rear flash

  • Scene Modes

    Photo, Night, Portrait, Video, Micro Movie, 64MP, Panorama, Live Photo, Slo-mo, Time-Lapse, Pro, AR Stickers, Documents, Double Exposure, Dual-View Video

Leave a Comment