virat kohli birthday 2023 5 नवंबर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ये तारीख बड़ी खास है और इसकी वजह हैं विराट कोहली
Virat Kohli 5 नवंबर को उनका बर्थडे होता है कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स पर जब भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार भिड़ेंगी तो विराट के करियर में ऐसा तीसरी बार होगा जब वो अपने बर्थडे पर कोई मुकाबला खेलते दिखेंगे मतलब इससे पहले भी वो दो मुकाबले अपने बर्थडे पर खेल चुके हैं और कमाल की बात ये रही है कि उसमें टीम इंडिया हारी नहीं है मतलब सीधे शब्दों में कहें तो विराट कोहली अपने बर्थडे पर मैच खेलें और उसमें टीम इंडिया हार जाए ऐसा अब तक नहीं हुआ है
Virat Kohli अब इस लिहाज से देखें

तो 5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर होने वाले मैच में भी साउथ अफ्रीका पर भारत की जीत पक्की लग रही है हालांकि ये उतना आसान नहीं है क्योंकि मौजूदा वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम ने जिस तरह की क्रिकेट की नुमाइश अब तक की है उससे साफ है कि ये चुनौती टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी रहने वाली है
दोनों ही पॉइंट्स टेबल में टॉप की दो टीमें हैं सबसे पहले सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली दो टीमें हैं अब ऐसे में विराट कोहली के बर्थडे का इतिहास बदलेगा या खुद को दोहराएगा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल आइए जानते हैं उन दो मुकाबलों का हाल जो विराट कोहली अपने बर्थडे पर पहले खेल चुके हैं और उसमें टीम इंडिया जीत चुकी है
Virat Kohli साउथ अफ्रीका 5 नवंबर 2015

Virat Kohliने अपने बर्थडे पर पहला मैच साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था वो टेस्ट मैच था जो मोहाली में 5 नवंबर से शुरू हुआ था भारत ने वो मुकाबला 108 रन से जीता था हालांकि इस मैच में विराट के खुद का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था उन्होंने पहली पारी में 1 रन और दूसरी पारी में 29 रन बनाए थेइस मुकाबले की खास बात ये थी कि ये भारतीय सरजमीं पर विराट कोहली की कप्तानी में खेला गया पहला मैच था
Virat Kohli स्कॉटलैंड 5 नवंबर 2021
विराट कोहली के बर्थडे पर भारत ने दूसरा मैच 2021 के t20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला 20 ओवर में 86 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने यहां भी 81 गेंद पहले ही 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की इस मैच में विराट 2 रन बनाकर नाबाद रहे इस मुकाबले की खास बात ये थी कि ये विराट कोहली की कप्तानी में खेली आखिरी सीरीज थी
Virat Kohli 5 नवंबर 2023 को फिर से सामने साउथ अफ्रीका

विराट कोहली अब एक बार फिर से एक और मुकाबला अपने बर्थडे पर खेलने जा रहे हैं इस बार भी सामना साउथ अफ्रीका से है इस मुकाबले की खास बातें हैं पहली विराट इसके जरिए अपने बर्थडे पर पहली बार वनडे मैच खेलते दिखेंगे दूसरी बात ये कि इस बार विराट कोहली कप्तान नहीं होंगे मतलब वो बतौर खिलाड़ी पहली बार अपने बर्थडे पर कोई मैच खेलते दिखेंगे