Uttarakhand Weather News : 13 जुलाई तक पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी
Uttarakhand Weather News: Jhajjam rain alert issued in the entire state till July 13

Uttarakhand Weather News : हाल ही में सोशल मीडिया पर उत्तराखंड से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि उत्तराखंड में पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से पहाड़ों पर जगह-जगह भूस्खलन से सड़कें बंद पड़ी हैं. वहीं, बारिश की वजह से नैनीताल जिले में 17 सड़कें बंद हैं. इस वजह से आवागमन प्रभावित हो रहा है.
Uttarakhand Weather News : 8 जुलाई से 13 जुलाई तक मानसून एक्टिव रहेगा
इतना ही नहीं दूसरी ओर मौसम विभाग द्वारा जारी अपडेट के अनुसार 13 जुलाई तक पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश के आशंका बनी हुई हैं. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार 8 जुलाई से 13 जुलाई तक मानसून एक्टिव रहेगा.11 और 12 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने आम जनता और यात्रियों से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है.
Uttarakhand Weather News : मौसम विभाग ने दी इसकी जानकारी
आपको बताते चले कि मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक इस दौरान भूस्खलन की घटनाएं बढ़ सकती हैं. मैदानी जिलों में जलभराव की समस्या सामने आ सकती हैं. मौसम विभाग ने मौसम की जो जानकारी साझा की है उसके मुताबिक यदि घर से निकलना बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी घर से निकले अन्यथा यात्रा करने की कोशिश कम करें. पहाड़ों में भारी बारिश के दौरान पहाड़ी जिलों में भूस्खलन के चलते बोल्डर गिरने आशंका बनी रहती हैं.
ये भी पढ़े – मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाए जाने हेतु निर्देशित
Uttarakhand Weather News : नैनीताल जिले की ये सड़के बंद
वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि कि नैनीताल जिले की कौन-कौन सी सड़कें बंद है. सबसे पहले नैनीताल – किलवरी सड़क राजभवन – रेमजे रोड, कँची – हरतपा, पानकटारा – खलाड, सिमलखा- सकदीना, काण्डा-डौमास, कौन्ता – हरीशताल, मौरनौला – भीडापानी, देवलीधार – सुई, रातीघाट – बुधलाकोट,हरतपा-हली, नौना ब्यासी, एचएमटी ब्रेवरी, मल्यूटी मोटर मार्ग, देवीपुरा – सौड, भण्डारपानी-पाटकोट, डाबर – डडोली नौसर के नैनीताल जिले की अभी बंद चल रही है.
उत्तराखंड से जुडी किसी भी अन्य जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
Uttarakhand Weather News : नैनीताल पुलिस ने जारी किया अलर्ट
यही नहीं, नैनीताल पुलिस जनता को अलर्ट कर रही है. पहाड़ों पर अनावश्यक यात्रा से बचने की हिदायत दी जा रही है. लगातार बारिश से गौला नदी भी उफान पर है. इस समय पुलिस व प्रशासन की टीम गौला नदी के किनारों पर भी नजर बनाए हुए है.