Uttarakhand Weather : उत्तराखंड के कुछ जिलों में आज, 29 जुलाई 2025 को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली चमकने और गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों की संभावना जताई है। देहरादून में रातभर बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट आई है। उधम सिंह नगर और चंपावत जनपद में भी कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश दर्ज की गई है।
Uttarakhand Weather : बदलते मौसम ने बढ़ाई परेशानी, तापमान में आई गिरावट
इन दिनों देहरादून सहित अधिकतर क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सोमवार को बादल छाए रहे और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। रात के समय कई इलाकों में वर्षा से तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम हो गया है। पर्वतीय इलाकों में भी बादल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो रही है। चारधाम यात्रा मार्ग पर भी हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है, जिससे यात्रियों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।
Uttarakhand Weather : चीन सीमा मार्ग दो दिन से बंद, जेसीबी चालक घायल
पिथौरागढ़ में चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट-लिपुलेख सड़क दो दिन से मलबे और बोल्डर के कारण बंद है। मेलघाट में भारी मात्रा में मलबा जमा है और लगातार पत्थर गिरने से रास्ता खोलने में दिक्कत आ रही है। सोमवार को जेसीबी से मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा था, तभी एक बोल्डर की चपेट में आने से जेसीबी चालक घायल हो गया। मार्ग बंद होने से सीमा से जुड़े क्षेत्रों में आपूर्ति और आवाजाही पूरी तरह बाधित है।
Haldwani News : धार्मिक स्थलों में सीमित प्रवेश व्यवस्था लागू, सीएम धामी का बड़ा बयान
Uttarakhand Weather : चमोली और थराली क्षेत्र में भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध
चमोली मंडल-उखीमठ हाईवे पर कई स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है, जिससे वाहनों की आवाजाही मुश्किल हो गई है। बड़े वाहन तो पूरी तरह से रुक गए हैं। देवल धार गांव के नीचे करीब 30 मीटर क्षेत्र में भूस्खलन हो रहा है, जिससे खेत भी कट रहे हैं। थराली के सोल क्षेत्र की लाइफलाइन मानी जाने वाली थराली-डूंगरी मार्ग पर भी भारी मलबा आ रहा है। प्राणमती पुल के पास ट्रीटमेंट न होने की वजह से बार-बार सड़क बंद हो रही है, जिससे 16 गांवों के लोगों को परेशानी हो रही है।
Uttarakhand Weather : बद्रीनाथ में अलकनंदा का जलस्तर बढ़ा, घाट जलमग्न
बद्रीनाथ में अलकनंदा नदी का जलस्तर सोमवार दोपहर के बाद अचानक बढ़ गया, जिससे सभी घाट जलमग्न हो गए। ब्रह्म कपाल क्षेत्र को तीर्थ पुरोहितों ने तत्काल खाली कराया। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र नदी किनारे जाने पर रोक लगा दी है और एसडीआरएफ की तैनाती कर दी गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है और लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से नदी किनारे न जाएं और सतर्क रहें।

