Uttarakhand News In Hindi : उत्तराखंड सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 15 जुलाई तक कराने को लेकर हाईकोर्ट में शपथ पत्र दाखिल किया है। प्रदेश में हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 जिलों में यह चुनाव प्रस्तावित हैं। ऐसे में सरकार को अगले 45 दिनों के भीतर चुनाव संपन्न कराने होंगे। इसी के मद्देनज़र पंचायतों में प्रशासकों का कार्यकाल छह महीने से घटाकर डेढ़ महीने तक बढ़ाया जा सकता है।
Uttarakhand News In Hindi : कैबिनेट में आज होगी पंचायत चुनाव पर चर्चा, आ सकता है संशोधित अध्यादेश
पंचायत चुनाव को लेकर आज राज्य कैबिनेट की बैठक में चर्चा होनी है। सरकार आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से संबंधित संशोधित अध्यादेश का प्रस्ताव ला सकती है। अध्यादेश में स्पष्ट किया जाएगा कि किस तिथि को चुनाव कराए जाएंगे। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद इसे फिर से राजभवन भेजा जाएगा, जहां से पहले इसे यह कहते हुए लौटा दिया गया था कि दस्तावेज पर्याप्त रूप से स्पष्ट नहीं हैं।
Uttarakhand News In Hindi : राजभवन की आपत्तियों का समाधान कर फिर से भेजा जाएगा अध्यादेश
राजभवन ने पहले सरकार के अध्यादेश को यह कहकर लौटा दिया था कि उसमें मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायी विभाग की स्पष्ट अनुशंसा नहीं थी। अब इन आपत्तियों का समाधान कर संशोधित प्रस्ताव दोबारा कैबिनेट में लाया गया है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अध्यादेश को राजभवन भेजा जाएगा और चुनाव की तारीख तय कर दी जाएगी, जिससे पंचायत चुनाव प्रक्रिया को समय पर पूरा किया जा सके।

