अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Uttarakhand : टिहरी में मूसलाधार बारिश का कहर: बस्ती जलमग्न, घरों और सड़कों पर फैला मलबा

On: May 27, 2025 12:10 PM
Follow Us:
Uttarakhand
---Advertisement---

नई टिहरी में देर रात हुई भारी बारिश ने भारी तबाही मचाई। मोलधार क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी की नाली बंद होने के कारण पानी ओवरफ्लो हो गया और मलबे के साथ वाल्मीकि बस्ती में लोगों के घरों में घुस गया। जब यह घटना हुई, तब अधिकांश लोग गहरी नींद में थे, जिससे अचानक पानी और मलबा घरों में घुसने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Uttarakhand : घरों में घुसा मलबा, लोगों का भारी नुकसान

मलबा इतना ज्यादा था कि कई घरों के कमरों में चार से पाँच फीट तक भर गया। इस प्राकृतिक आपदा से सबसे अधिक नुकसान बस्ती के निवासी राजू, रमेश, शिवचरण, सुनील, बबलू और बालेश को हुआ है। उनके घरों में रखा सारा सामान जैसे कपड़े, राशन, बिस्तर आदि पानी और मलबे की वजह से पूरी तरह से नष्ट हो गया।

 

Uttarakhand Weather Update : नैनीताल, रुद्रप्रयाग और पौड़ी में बारिश व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

 

Uttarakhand : स्कूल और सड़कें भी प्रभावित

भारी बारिश का असर केवल रिहायशी इलाकों तक ही सीमित नहीं रहा। निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय और आंचल डेयरी के पास के गदेरे से भी भारी मात्रा में मलबा सड़क पर फैल गया। इसके कारण स्कूल बस सहित अन्य छोटे-बड़े वाहनों को मोलधार होते हुए वैकल्पिक मार्ग से गुजरना पड़ा। इससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई।

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply