Uttarakhand News : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने प्रमुख नेताओं को प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम भी शामिल है। पार्टी नेतृत्व ने उन्हें बिहार में कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने की जिम्मेदारी दी है।
Uttarakhand News : 30 अक्तूबर को दो चुनावी रैलियाँ करेंगे सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 30 अक्तूबर को बिहार में दो चुनावी रैलियाँ करेंगे। यह जनसभाएँ मोतिहारी जिले के कल्याणपुर और हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होंगी। सीएम धामी इससे पहले भी बिहार के गोरियाकोठी, वारसलीगंज और सिवान विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर चुके हैं।
Uttarakhand Weather : आज फिर बदल सकता है मौसम, बारिश और बर्फबारी के संकेत
Uttarakhand News : यूसीसी सहित कई फैसलों से सुर्खियों में रहे सीएम धामी
सीएम पुष्कर सिंह धामी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) समेत अपने कई निर्णायक फैसलों के लिए लगातार सुर्खियों में रहे हैं। अब एक बार फिर वह बिहार चुनाव प्रचार में उतरकर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। उनके प्रभावी भाषण और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें दो महत्वपूर्ण जनसभाओं की जिम्मेदारी दी है।
Uttarakhand News : 30 अक्तूबर का विस्तृत कार्यक्रम जारी
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के कार्यक्रम विभाग संयोजक सुशील चौधरी ने सीएम धामी का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया है। इसके अनुसार, 30 अक्तूबर को सीएम धामी सुबह 11:15 बजे पटना हवाई अड्डे से निजी विमान से कल्याणपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12:05 बजे महात्मा गांधी मिडिल स्कूल ग्राउंड, कल्याणपुर में पहली जनसभा होगी। इसके बाद अपराह्न 1:55 बजे महावीर रामेश्वर इंटर कॉलेज, सोनवर्षा, हरसिद्धि में दूसरी जनसभा में सीएम धामी भाग लेंगे।

