Uttarakhand News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य स्थापना दिवस यानी नौ नवंबर को ही देहरादून आ रहे हैं। पहले उनका 11 नवंबर को आने का कार्यक्रम प्रस्तावित था। प्रधानमंत्री के दौरे की तिथियों में बदलाव के चलते अन्य कार्यक्रमों में भी परिवर्तन किया गया है। इस कड़ी में अब पुलिस लाइन में नौ नवंबर को होने वाली रैतिक परेड सात नवंबर को आयोजित की जाएगी।
Uttarakhand News: रजत जयंती समारोह को लेकर तैयारियां तेज
उत्तराखंड इस वर्ष अपनी रजत जयंती यानी 25 वर्ष पूरे कर रहा है। इसके लिए राज्य सरकार एक नवंबर से नौ नवंबर तक विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित कर रही है। पहले रजत जयंती समारोह का समापन प्रधानमंत्री की उपस्थिति में 11 नवंबर को होना तय था। इसके लिए प्रदेश सरकार ने फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) परिसर में मुख्य कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार कर ली थी।
Uttarakhand News: पीएमओ ने भेजी नई तारीख, शासन ने किए बदलाव
प्रधानमंत्री के पूरे कार्यक्रम की आधिकारिक सूचना का शासन इंतजार कर रहा था। इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से कार्यक्रम में बदलाव की सूचना भेजी गई। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ नवंबर को उत्तराखंड आएंगे। इसके बाद शासन ने भी कार्यक्रमों में संशोधन किए हैं। इसके तहत पुलिस लाइन में सात नवंबर को रैतिक परेड का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे।
Uttarakhand News: एफआरआई में होगा मुख्य समारोह, तैयारियों की समीक्षा आज
मुख्य कार्यक्रम नौ नवंबर को एफआरआई परिसर में आयोजित किया जाएगा। यहां एक भव्य पवेलियन बनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का प्रदर्शन होगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री यहीं से प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में हुए बदलाव के मद्देनज़र मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने गुरुवार को अधिकारियों की बैठक बुलाई है, जिसमें प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। मुख्य सचिव ने कार्यक्रम में बदलाव की पुष्टि भी की है।

