fbpx

Uttarakhand :  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में 38वें राष्ट्रीय खेलों की उच्चाधिकार प्राप्त समिति की ली बैठक

Uttarakhand ,SAMAR INDIA ,Dehradun, November 8,

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में 38वें राष्ट्रीय खेलों की उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभिन्न वित्तीय और सैद्धान्तिक स्वीकृतियां दी। अधिकारियों को 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को स्वर्णिम अवसर और चुनौती के रूप में लेने की हिदायत देते हुए अधिकारियों को तैयारियों को तत्परता से अन्तिम रूप देने के निर्देश दिए।

Uttarakhand Foundation Day : सीएम धामी ने किया प्रवासी सम्मेलन का शुभारंभ, 24 साल के सफर पर हुआ मंथन

Uttarakhand नेशनल गेम्स के लिए राज्य के खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को उत्कृष्ट स्तर तक विकसित किया जाए,

जिससे भविष्य में राज्य की युवा खेल प्रतिभाएं लाभान्वित हों। मुख्य सचिव ने नगर निगम देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी और रूद्रपुर से शहरों के सौन्दर्यीकरण, खेल आयोजन स्थलों तक जाने वाली अप्रोच रोड के मरम्मत, आयोजन स्थलों से कूड़ा प्रबन्धन और वॉलियन्टर्स को बस सेवाओं का लाभ देने के सम्बन्ध में समन्वय के निर्देश दिए।

 

मुख्य सचिव ने यूपीसीएल से खेल आयोजन स्थलों में आयोजन के दौरान अबाध विद्युत आपूर्ति और आयोजन स्थलों को इलेक्ट्रिकल सेफ्टी सर्टिफिकेट सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में समन्वय करने के निर्देश दिए हैं।

Uttarakhand पेयजल निगम से आयोजन स्थलों के स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेशन के सम्बन्ध में समन्वय हेतु निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य सचिव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उधमसिंह नगर व नैनीताल के साथ आयोजन स्थलों पर सुरक्षा प्रबन्धन, ट्रेफिक मूवमेंट, पार्किंग मेनेजमेंट, वीवीआईपी हेतु पुलिस एस्कोर्ट और प्रोटोकॉल प्राप्त गणमान्यों हेतु सुरक्षा प्रावधानों के सम्बन्ध में समन्वय हेतु निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment