बरेली :Uttar Pradesh बरेली जिले में किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज खड्ड इलाके में शुक्रवार को पतंग की डोर (मांझा) बनाने वाली एक फैक्टरी में हुए विस्फोट में फैक्टरी मालिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
दो नाबालिग बहनों की गला रेतकर हत्या, माता-पिता पर भी हमला- Uttar Pradesh
Uttar Pradesh पुलिस ने बताया कि फैक्टरी मालिक अतीक रजा खान और मजदूर फैजान की मौके पर ही मौत
पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज खड्ड इलाके में शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 10 बजे पतंग की डोर बनाने वाली एक फैक्टरी में विस्फोट हो गया। उन्होंने कहा कि इस हादसे में फैक्टरी मालिक अतीक रजा खान (45) और मजदूर फैजान (25) की मौके पर ही मौत हो गई।