UP Police : कच्छा बनियान पहने थानेदार ने युवक पर बरसाए पटे, जितना गिड़गिड़ाया उतनी लगाई पिटाई

UP Police: कच्छा बनियान पहने थानेदार ने युवक पर बरसाए पटे,

जितना गिड़गिड़ाया उतनी लगाई पिटाई

UP Police बदायूं। पुलिस चौकी के अंदर युवक को नंगा कर पटे से पीटने का वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद UP Policeकी जमकर फजीहत हो रही है। वीडियो बदायूं के वजीरगंज थाने की बगरैन पुलिस चौकी का बताया जा रहा है।

 

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर     

पुलिस चौकी के अंदर सादा वर्दी में चौकी इंचार्ज ने युवक की जमकर पिटाई की।

इसके बाद उसको पुलिस चौकी परिसर में ही दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। युवक अपने आप को बचाने के लिए हाथ जोड़ता रहा, लेकिन दबंगई की हदें पार करते हुए पटा हाथ में लिए पुलिसकर्मी उसको पीटता रहा।

दहेज की मांग 

इसके बाद उसकी पैंट उतरवाई गई और उसको कई पट्टे मारे गए।

युवक दर्द से कराहते हुए चीखता रहा, लेकिन उसकी बात नहीं सुनी गई।
इस पूरे घटनाक्रम की किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। एक सामाजिक संगठन ने इस वीडियो को ट्विटर पर ट्वीट किया तो वीडियो देखकर सभी हैरत में पड़ गए।

UP Police

वीडियो पर तमाम तरह के कमेंट आने लगे।

मामला UP Policeअधिकारियों तक पहुंचा तो कुछ ही देर में ट्विटर पर अपलोड की गई वीडियो को ही हटवा दिया गया।
इस संबंध में एसएचओ वजीरगंज धनंजय पांडेय ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है, ट्विटर पर वीडियो अपलोड थी, लेकिन बाद में किसी ने ट्वीट हटा दिया। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

Leave a Comment

स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter
स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter