up police उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के नौगांव सादात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव खेड़ा में पंचायत के द्वारा प्रेमी के मुंह को काला करके गले में चप्पलों की माला डालकर और आधा सिर गंजा करके गांव में घूमने के मामले में तालिबानी सजा दो जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ
जिसके बाद up police ने बड़ा एक्शन लेते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है
वैधानिक कार्रवाई की जा रही है पूरा मामला अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव खेड़ा का है जहां पर एक युवक को उसकी प्रेमिका के परिजनों और पंचायत में गांव में मुंह काला करके गले में चप्पलों की माला डालकर घुमाया
https://youtube.com/shorts/W3v3LV0dAoc?si=Qqr50-wNUxz2lmxB
up police आधा सिर गंजा करके उसको तालिबानी सजा दी गई
इस पूरे मामले में जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर नौगावा सादात थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई की जा रही है