fbpx

up police:बीसी पॉइंट से दो लाख रुपए की नकदी से भरा बैग चोरी का 48 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं लगा सुराग

up police बीसी पॉइंट से दो लाख रुपए की नकदी से भरा बैग चोरी करने वाले कार चालक लुटेरों के विरुद्ध अज्ञात धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
48 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं लगा सुराग
{सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट}
सहसवान: रविवार को बदायूं मेरठ राज्य मार्ग के मध्य ग्राम कोल्हाई के बीसी पॉइंट से दिनदहाड़े कार में सवार होकर पहुंचे दो लुटेरे दो लाख रुपए की नकदी से भरा बैग उठाकर रफू चक्कर हो गए

 

 

up police बीसी पॉइंट स्वामी सहयोगी के साथ कार का पीछा किया

उपरोक्त लुटेरे कार चालको ने कार की गति बढ़ा दी तो बी सी स्वामी ने कार का फोटो मोबाइल में कैद कर लिया जिसके आधार पर बी सी स्वामी ने मामले की रिपोर्ट थाना मुजरिया में अज्ञात कार लुटेरों के विरुद्ध दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक में घटना स्थल का दौरा कर घटना का तत्काल पर्दाफाश करने के लिए एसओजी टीम को भी लगाया है घटना के 48 घंटे बाद भी समाचार लिखे जाने तक पुलिस बदमाशों का पता नहीं लगा पाई है

 

up police घटना से क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया है।

ज्ञात रहे 30 जून दिन रविवार को बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर स्थित ग्राम कोल्हाई बैंक शाखा के बी सी पॉइंट मैं रखें दो लाख रुपए की नकदी से भरा बैग कार में पहुंचे दो लुटेरे उठा कर रफूचक्कर हो गए घटना के बाद बीसी संचालक ने मामले की जानकारी तत्काल थाना प्रभारी मुजरिया को दी थाना प्रभारी ने मामले से तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी अधीनस्थों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए

 

up police:अवैध रूप से मिश्रित डीजल पेट्रोल की बिक्री करते दो भाई गिरफ्तार दो फरार

 

मौके पर पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बीसी संचालक से मामले की जानकारी हासिल की तथा घटनाक्रम के बिंदुओं पर जांच पड़ताल की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थों को तत्काल घटना का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए।
थाना मुजरिया up police  को दिए गए प्रार्थना पत्र में बीसी संचालक विनोद कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर कला थाना जरीफ नगर ने बताया

 

 

up police उसका बैंक आफ बडौदा का बी सी पॉइंट ग्राम कोल्हाई पर चलाता है

वह अपने साथी हरिओम पुत्र राम प्रकाश निवासी ग्राम सराय मुड़िया खागी थाना मुजरिया के साथ चार पहिया वाहन में बैठकर 11:18 पर अपने बी सी पॉइंट दुकान को खोलने पहुंचा जहां दुकान खोलकर उसने अपने साथ दो लाख रुपये की नगदी बैग में भरकर बैग को काउंटर की कुर्सी पर रख दिया तथा सफाई करने के कार्य में लग गया ईस बीच लाल रंग की स्विफ्ट डिजायर कार जिसमें दो लोग बैठे थे पहुंचे

 

कुर्सी पर रखा नोटों से भरा मेरा बैग लेकर रफू चक्कर हो गए मैं जब तक समझ पाता तब तक उपरोक्त लोग कार में बैठकर भाग निकले मैंने उनका पीछा किया तो उन्होंने अपनी कार की गति बढ़ा दी मैंने अपने मोबाइल से उपरोक्त कार का फोटो कैद कर लिया जिस कार में उपरोक्त बदमाश आए थे

घटना को अंजाम देकर आगे उस कार का नंबर यूपी 32 के एफ9385 लाल रंग की स्विफ्ट डिजायर दर्ज था पुलिस ने बीसी संचालक विपिन कुमार के प्रार्थना पत्र पर अपराध संख्या 129 धारा 380 में मामला दर्ज कर लिया है थाना अध्यक्ष ने मामले की जांच उपनिरीक्षित राम महेश को सौंपी है।

Leave a Comment