up police:अमरोहा पुलिस ने धोखाधडी कर बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये एक लाख 17,200/- रुपये पीडित को वापस कराये

up police साइबर सेल द्वारा धोखाधडी कर बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये

up police एक लाख 17,200/- रुपये पीडित को वापस कराये गये है बता दें कि कुछ दिन पहले मौहम्मद उमर पुत्र श्री रईस अहमद, निवासी मौहल्ला नौगजा थाना अमरोहा नगर जनपपद अमरोहा द्वारा पुलिस कार्यालय में एप्लीकेशन देकर बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर मेरे बैंक खाते से एक लाख 17,200/- रुपये स्थानान्तरण किये गये है।

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

up police पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह द्वारा शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए

साइबर सेल प्रभारी रणवीर सिंह को निर्देशित किया गया। साइबर सेल अमरोहा द्वारा त्वरित विधिक कार्यवाही की गई जिसके फलस्वरुप आज 16.08.2023 को शिकायतकर्ता मौहम्मद उमर पुत्र श्री रईस अहमद, निवासी मौहल्ला नौगजा थाना अमरोहा नगर जनपपद अमरोहा के खाते से निकाले गये एक लाख 17,200/- रुपये शिकायतकर्ता को वापस किये गये पैसे वापस मिलने पर पीड़ित मौहम्मद उमर द्वारा पुलिस कार्यालय आकर पुलिस अधीक्षक महोदय व साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।

 

Bhojpuri Dance: खेसारी लाल के साथ नेहा राज ने किया जमकर रोमांस ,देखें वीडियो

up police साईबर सेल प्रभारी

रणवीर सिंह
कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार
कांस्टेबल आकाश कुमार

सरकारी स्कूल में पेड़ों की नीलामी। 75000 लगी अंतिम बोली।। 
आरक्षी आशु कुमार आरक्षी गौरव पांचाल साइबर सेल टीम जनपद अमरोहा के द्वारा कड़ी मेहनत करने के बाद पीड़ित के पैसे वापस दिलाए पीड़ित ने भी साइबर सेल टीम का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए सर झुका कर सम्मान किया

Leave a Comment