प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ है। दिन में तीखी धूप के बजाय धुंध देखने को मिली। हालांकि न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों से चल रही पुरवाई से मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिला है। बृहस्पतिवार को कई इलाकों में दिन की धूप में तपिश गायब रही और दोपहर बाद धुंध का असर रहा। रात में शीतलहर से निजात रही, लेकिन सुबह के वक्त पूर्वांचल और अवध के कुछ क्षेत्रों में कोहरे की चादर देखने को मिली। कोहरे के असर से अमेठी में तड़के सुबह दृश्यता 300 मीटर तक सिमट गई। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल तीन दिनों तक दिन व रात के पारे में कोई खास बदलाव के आसार नहीं हैं।
UP NEWS : पूर्वा हवाओं का प्रभाव और आने वाला बदलाव
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मौसम में फिलहाल ठहराव के संकेत हैं। इसके बाद प्रदेश में दोबारा पछुआ हवाओं का दौर शुरू होगा, साथ ही यहां के मौसम में दोबारा बदलाव की संभावना बनेगी। राजधानी में बृहस्पतिवार को पूरे दिन पूर्वा हवाएं चलीं। दिन में अच्छी धूप भी खिली रही, जबकि शाम ढलते ही हल्की धुंध का असर दिखाई दिया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन पूर्वा हवाओं के कारण सुबह और देर शाम हल्का कोहरा व धुंध देखने को मिलेगा। दिन में छिटपुट बादल भी नजर आ सकते हैं।
UP NEWS : तापमान के रुझान और 23 नवंबर से संभावित ठंड में बढ़ोतरी
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन तक दिन और रात के तापमान में कोई खास बदलाव के संकेत नहीं हैं। 23 नवंबर से प्रदेश में दोबारा पछुआ हवाओं का दौर शुरू होने के संकेत हैं। पछुआ के प्रभावी होने से मौसम में पुनः बदलाव की संभावना बनेगी। ठंड और गलन में भी वृद्धि हो सकती है। राजधानी में बृहस्पतिवार को दिन का अधिकतम तापमान 0.1 डिग्री की मामूली बढ़त के साथ 27.8 डिग्री सेल्सियस और बीती रात का न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री की बढ़त के साथ 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
UP NEWS : लखनऊ की वायु गुणवत्ता—कई क्षेत्रों में हवा ‘खराब’ श्रेणी में
बृहस्पतिवार को लखनऊ का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 192 रहा। गोमतीनगर, तालकटोरा और अलीगंज में AQI क्रमशः 201, 222 और 230 अंक के साथ ऑरेंज श्रेणी में रहा, जो हवा की सेहत के हिसाब से खराब है। बाकी तीन इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक पीली श्रेणी में दर्ज किया गया।
तालकटोरा- 230 (ऑरेंज- खराब)
अलीगंज – 222 (ऑरेंज- खराब)
गोमतीनगर- 201 (ऑरेंज- खराब)
बीबीएयू- 165 (पीला- मध्यम)
लालबाग- 154 (पीला- मध्यम)
कुकरैल- 114 (पीला- मध्यम)

