up news:गवाही देने पर अभियुक्त ने सहयोगियों के साथ शाम ढलते ही सरे रहा रोकर जान से मार देने की दी धमकी

up news पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज बदायूं थाना कोतवाली उझानी क्षेत्र के ग्राम नरसिंहपुर निवासी एक व्यक्ति ने बालिका की…

up news:गवाही देने पर अभियुक्त ने सहयोगियों के साथ शाम ढलते ही सरे रहा रोकर जान से मार देने की दी धमकी

up news पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज
बदायूं थाना कोतवाली उझानी क्षेत्र के ग्राम नरसिंहपुर निवासी एक व्यक्ति ने बालिका की हुई हत्या के मामले में गवाही देने पर हत्या अभियुक्त द्वारा अपने सहयोगियों के साथ सरे रहा रास्ते में रोक कर गवाही देने की गाली गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी जिस पर पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है

 

up news पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है l

पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में नरसिंहपुर निवासी हृदेश पुत्र जसवंत ने बताया की पुत्री की हत्या के मामले में ग्राम का ही वीरेंद्र पुत्र लालाराम नामजद अभियुक्त है वह शाम को परचूनी दुकान से घरेलू सामान लेकर घर वापस लौट रहा था की तभी रास्ते में रोक कर उपरोक्त वीरेंद्र पुत्र लालाराम विकास पुत्र लीलाधर रजत पुत्र बृजलाल किशोरी पुत्र अशरफी ने एक राय होकर गाली गलौज करते हुए कहा की तूने मुकदमे में गवाही दी है

 

up news उसका अंजाम अच्छा नहीं होगा

up news:गवाही देने पर अभियुक्त ने सहयोगियों के साथ शाम ढलते ही सरे रहा रोकर जान से मार देने की दी धमकी
up news:गवाही देने पर अभियुक्त ने सहयोगियों के साथ शाम ढलते ही सरे रहा रोकर जान से मार देने की दी धमकी

जिससे भयभीत हरदेश ने थाना कोतवाली पहुंचकर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 504 ,506 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है l

ये भी देखें –(बदायूँ कांड) साजिद को कॉल करके बदायूँ बुलाने बाले की पुलिस को तलाश…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *