up news:अनपढ़ लड़की को मोबाइल दिलाने का लालच देकर भागा

up news युवती की मां ने लड़की का सौदा करने की आशंका व्यक्त की

up news बदायूं थाना कोतवाली दातागंज क्षेत्र निवासिनी एक पीड़ित महिला ने अनपढ़ पुत्री को ग्राम सिरसा बिछराइयां थाना भमोरा जनपद बरेली निवासी रविंद्र पुत्र शीशपाल पर मोबाइल के बहाने बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाते हुए आशंका व्यक्त की है कि आरोपी व उसके परिजन मेरी पुत्री का सौदा भी कर सकते हैं आरोपी के विरुद्ध पीड़िता की मां ने मामले की धारा 366 ,504 ,में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है l पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश प्रारंभ कर दी है l

 

बदायूं लोकसभा क्षेत्र 23 में 7 मई को होगा मतदान

Leave a Comment