up news:डेढ़ लाख रूपए लेकर युवती प्रेमी के साथ हुई रफू चक्कर, अन्य प्रेम दीवानी दो युवतियां भी प्रेमियों के साथ घर से हुई फरार

पीड़ित पिताओ प्रेमियों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज up news बदायूं थाना उझानी तथा थाना सिविल लाइंस में अलग-अलग दो प्रेम दीवानी युवतियां अपने…

up police:अलग-अलग दो घरों से नाबालिक युवतियां हुई फरार

पीड़ित पिताओ प्रेमियों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज
up news बदायूं थाना उझानी तथा थाना सिविल लाइंस में अलग-अलग दो प्रेम दीवानी युवतियां अपने प्रेमियों के साथ घर से फरार हो गई पीड़ित पिता ने आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रेमी युगल की तलाश प्रारंभ कर दी है l

up news1 case-

थाना उझानी नगर निवासी एक व्यक्ति ने अभिषेक राठौर पुत्र अजय राठौर निवासी मोहल्ला नझिआई पर अपनी 18 वर्षीय पुत्री को घर से ₹40000 की नकदी मोबाइल फोन के साथ बहला फुसला कर भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए धारा 366 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हैl

जबकि थाना सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने ग्राम खेड़ा नवादा निवासी गैर संप्रदाय के विनीत पुत्र राम भजन के विरुद्ध नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए धारा 363 366 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है l

 

up news 2 case-

बदायूँ थाना विनावर मैं एक 23 वर्षीय युवती घर से डेढ़ लाख रुपए की नकदी तथा ढाई लाख रुपए की जेवर लेकर प्रेमी के साथ रफू चक्कर हो गई पीड़ित पिता ने आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है l

पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में युवती के पिता ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय पुत्री ग्राम काद्राबाद निवासी मुकेश पुत्र कृष्णपाल 28 फरवरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया पुत्री अपने साथ घर में रखे डेढ़ लाख रुपए की नगदी तथा ढाई लाख रुपए के जेवरात भी अपने साथ ले गई है l पीड़ित पिता की प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध संख्या 86 धारा 366 में मामला दर्ज कर लिया है l

 

चुनाव प्रचार प्रसार के वास्ते लगाई गई सामग्री को राजनीतिक पार्टिया तत्काल हटा ले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *