up news:2 वर्ष अजिबिका साधन चलाने के लिए 110000 रुपए लिए थे उधार

up news पैसे मांगे जाने पर घेरकर करता है मारपीट गाली गलौज जान से मार देने की देता है धमकी पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध…

up news:2 वर्ष अजिबिका साधन चलाने के लिए 110000 रुपए लिए थे उधार

up news पैसे मांगे जाने पर घेरकर करता है मारपीट गाली गलौज जान से मार देने की देता है धमकी
पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध कराई नामदर्ज रिपोर्ट दर्ज

up news बदायूं थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मालपुर कुलचौरा निवासी ब्रह्मपाल पुत्र रक्षपाल ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया की ग्राम ताल गांव थाना मूसाझाग निवासी मुजीब पुत्र उवैस इसकार पुत्र नजर मोहम्मद ने रोजी-रोटी आजीविका के साधन के वास्ते 2 वर्ष पूर्व 6 माह के लिए 110000 रुपए उधार लिए थे

 

up news जब उसने पैसे समय अवधि निकल जाने के बाद उपरोक्त लोगों से मांगे थे

वह गाली गलौज करने लगे यही नहीं उपरोक्त व्यक्ति गली गांव गांव में घूम घूम कर दूध बेचा करता है उपरोक्त लोग उसे जगह-जगह घेर लेते हैं तथा कहते हैं कि तुझे पैसे नहीं देंगे तुझे जो कर मिले वह कर ले अगर ज्यादा कुछ करने की कोशिश की तो जान से मार देंगे

Up news: Case-1शादी का जोड़ा पहनने से पूर्व मेहंदी लगे हाथों को लेकर युवती हुई प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर फरार,case-2 लेने गई थी दवा, प्रेमी के साथ हो गई हवा

up news प्रार्थी ने कई बार उपरोक्त लोगों से अनुरोध किया

कि वह ऐसा ना करें परंतु उपरोक्त लोग उसे कई बार सड़क पर घेर कर मारपीट कर चुके हैं तथा धमकी दे चुके हैं कि अगर दोबारा पैसे मांगे तो तुझे जान से मार देंगे

उपरोक्त धमकी से प्रार्थी तथा प्रार्थी के परिवारजन भयभीत एवं दहशत में है अतः उपरोक्त लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *