UP news:राजस्व अधिवक्ता तथा ग्राम प्रधान विकासखंड सहसवान संघ के अध्यक्ष के पिता का हुआ निधन

राजस्व अधिवक्ता तथा ग्राम प्रधान विकासखंड सहसवान संघ के अध्यक्ष के पिता का हुआ निधन निधन की सूचना पर मृतआत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए…

Img-20240825-wa0057

राजस्व अधिवक्ता तथा ग्राम प्रधान विकासखंड सहसवान संघ के अध्यक्ष के पिता का हुआ निधन

निधन की सूचना पर मृतआत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता

कछला गंगा घाट पर छोटे पुत्र ने चिता की दी मुखग्नि

सहसवान सहसवान तहसील कार्यालय की राजस्व अधिवक्ता राम भरोसे शाक्य तथा ग्राम प्रधान संगठन क्षेत्र पंचायत समिति सहसवान अध्यक्ष भगवान दास शाक्य के पिता डोरी लाल शाक्य 86 वर्ष का रविवार की रात 1:00 के लगभग अस्वस्थ होने पर परिवरीजन सहसवान नगर के एक निजी चिकित्सालय पर लेकर पहुंचे जहां उनकी मृत्यु हो गई मृत्यु की खबर जैसे ही उनके शुभचिंतकों को मिली भारी तादाद में लोगों का जमावड़ा उनके आवास पर पहुंचना शुरू हो गया जहां लोगों ने मृतक डोरी लाल शाक्य के शब पर पुष्प चढ़ाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतृप्त परिवार को दुख की घड़ी में भगवान से धैर्य धरण करने की शक्ति प्रदान करते हुए मृतआत्मा को अपने चरणों में स्थान देने के लिए प्रार्थना की उनके शब को अपराह्न 1:00 के लगभग उनके पैतृक आवास ग्राम मसूदगंज से कछला मां भागीरथी गंगा घाट पर ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार उनके छोटे पुत्र भगवान सिंह ने चिता को मुख अग्नि देते हुए किया अंतिम संस्कार के समय भारी तादाद में शाक्य समाज के लोगों के अलावा अनेक संभ्रांत लोग मौजूद थे।

राजस्व अधिवक्ता राम भरोसे शाक्य के पिता श्री डोरी लाल कई देशी दवा देकर लोगों का उपचार करते थे वह देसी दवा से उपचार के लिए क्षेत्र में उनकी अलग पहचान बनी हुई थी श्री डोरी लाल अपने पीछे तीन पुत्र तीन पुत्रियो सभी विवाहित के अलावा कई नाती पोतो का भरा पूरा परिवार छोड़ गए यही नहीं ग्राम मसूदगंज के पास ही श्री डोरी लाल शाक्य के नाम से एक चौराहा प्रचलित है जिसको पूर्व में डोरी लाल की मढैया कहा जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *