up news सहसवान। संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में स्कूली कॉलेज के बालक बालिकाओं को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव व प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समस्त स्टाफ द्वारा मां शारदे को पुष्पार्पण किये गये।
Up news: Case-1शादी का जोड़ा पहनने से पूर्व मेहंदी लगे हाथों को लेकर युवती हुई प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर फरार,case-2 लेने गई थी दवा, प्रेमी के साथ हो गई हवा
up news मुख्य अतिथि रुप में बोलते हुए वर्षा यादव ने कहा
-‘उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण योजना छात्र-छात्राओं को नया आयाम देने का मार्ग प्रशस्त करती है। इसका प्रयोग आप अपने शिक्षा के विकास में लगे तो आप रोजगार भी प्राप्त करने में कामयाब होंगे।’
प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने कहा -‘ हमारे महाविद्यालय के छात्र होनहार है और वह महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे समय में उनको टेबलेट वितरण सफलता की ओर पहुंचने में सहायक होगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव के द्वारा महाविद्यालय तक का खड़ंजा मार्ग करवाने हेतु प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय मार्ग को पक्का रोड बनबाने हेतु प्रयास करने का आग्रह किया।
up news नोडल अधिकारी डॉ सूर्य प्रताप गौतम ने कहा
‘ हमारा प्रयास रहेगा की महाविद्यालय का प्रत्येक छात्र इस योजना का लाभ उठा पाये।आज महाविद्यालय के एम एस सी व एम काम के छात्र सरकार की इस योजना से लाभान्वित होंगे।’
संचालन कर रहीं डॉ शुभ्रा माहेश्वरी व डॉ पारुल अग्रवाल ने कहा-‘ यदि हम अपनी शिक्षा के प्रति ईमानदार होते हैं तो हमें कामयाबी अवश्य ही प्राप्त होती है।’ कार्यक्रम में डॉ पारुल अग्रवाल,डॉ शुभ्रा शुक्ला ,डॉ नीति सक्सेना ,डॉ रजनी गुप्ता ,डॉ आलोक दीक्षित, डॉ सौरभ नागर, डॉ नवीन, डॉ सुरजीत सिंह मौर्य,डॉ ब्रह्मस्वरूप ,डॉ टेकचंद, डॉ राजेश सिंह,डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, डॉ सूर्य प्रताप गौतम सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
वालिंटियर में मौहम्मद फैज व समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सहयोग रहा।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com