up news:अग्रसेन दल जल्द निर्वाचन आयोग से कराएगा पंजीकरण

up newsअग्रसेन दल जल्द निर्वाचन आयोग से कराएगा पंजीकरण up news गिरजा शंकर अग्रवाल अग्रसेन दल अभी सामाजिक संस्था के रूप में कार्य कर रही थी। अग्रसेन दल के सक्रिय …

Read more

up newsअग्रसेन दल जल्द निर्वाचन आयोग से कराएगा पंजीकरण

up news गिरजा शंकर अग्रवाल अग्रसेन दल अभी सामाजिक संस्था के रूप में कार्य कर रही थी। अग्रसेन दल के सक्रिय कार्यकर्ता सामाजिक कार्य कर रहे हैं। अग्रसेन दल के अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि भारत के निर्वाचन आयोग से पंजीकरण कराने के लिए तैयारियां चल रही है। शीघ्र ही अग्रसेन दल की पूरी फाइल निर्वाचन आयोग को भेज दी जाएगी।

 

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

up news अग्रसेन दल के अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया

कि अभी तक देश की ज्यादातर राजनैतिक पार्टियां जात पात ,वंशवाद , इच्छित राज की राजनीति कर रही है। आज अमीर आदमी अमीर हो रहा है। गरीब आदमी गरीब होता जा रहा हैं। गांव के लोग बड़े शहरों की तरफ पलायन कर रहे हैं। ऑनलाइन मार्केटिंग से दुकानदारों का व्यापार खत्म होता जा रहा है।

 

up news शहरो में बड़े से बड़े मार्केटिंग मॉल खुल गए हैं।

घर बैठें माल की होम डिलेवरी हो रही हैं। आम आदमी आलसी होता जा रहा हैं। जिससे गांव,कस्बा के बाजार चौपट हो रहे हैं। लोगो का व्यापार खत्म होने की कगार पर पहुंच रहा है। कई लोगो के पास रोजगार नहीं हैं। सरकारें झूठे वादे करके जनता के साथ धोखा कर रही है मंहगाई आसमान छू रही हैं। माध्यम वर्ग का आम आदमी अपनी गृहस्थी चलाने के लिए परेशान हैं। सरकारें माध्यम वर्ग के लिए ऐसी कोई ठोस योजनाएं नही बना रही हैं। माध्यम वर्ग के लोग अपनी इज्जत ढाके हुए हैं।

 

सचिवालय

up news आए दिन घरेलू हिंसा के मुकदमा अदालतों में दिन प्रति दिन बढ़ रहे हैं।

अदालतों में तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ तो झूठे मुकदमा अदालतों में लंबित पड़े हैं। उनका अग्रिम निस्तारण होना चाहिए। आज जहा देश विकास की ओर अग्रसर है। चांद पर पहुंच कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। हमारा देश विश्व गुरु की ओर अग्रसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *