up news :उझानी क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह का आतंकपुलिस के लिए बना चुनौती

Photo of author

By AMAN KUMAR SIDDHU

up news :उझानी क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह का आतंकपुलिस के लिए बना चुनौती

AMAN KUMAR SIDDHU

up news

up news उझानी क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह का आतंक

up news अलग-अलग स्थानों से 10 दिन में तीन बाइक चोरी बाइक स्वामियों में मचा हड़कंप
बाइक चोर गिरोह पुलिस के लिए बना चुनौती
बदायूं थाना उझानी में एक लंबे समय से बाइक चोर गिरोह सक्रिय होने के कारण एक माह में लगभग एक दर्जन से ज्यादा बाइक चोरी हो चुकी है जिससे बाइक स्वामी में हड़कंप मचा हुआ है इधर बाइक चोर गिरोह ने 10 दिन में दिनदहाड़े 3 बाइक चोरी करके पुलिस सुरक्षा पर सवाल पैदा कर दिए हैं

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

 

up news ताबड़तोड़ बाइक चोरी की हो रही घटना

दिनों दिन पुलिस को चुनौती बनती जा रही है बाइक स्वामियों ने थाना उझानी कोतवाली में अज्ञात चोरों के विरुद्ध वाहन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है l
जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला अहिरवार निवासिनी नीलम यादव पत्नी जगबीर ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह हीरो होंडा मोटरसाइकिल जिसका नंबर यूपी 25 डीडी 6138 से भारतीय स्टेट बैंक शाखा मेन ब्रांच में भुगतान लेने गई थी बाइक बाहर खड़ी करके बैंक में चली गई

 

up news जब लौटकर वापस आए

तो उनकी बाइक को अज्ञात चोर चोरी करके ले जा चुका था वही थाना हाफिजगंज के ग्राम तिगरा जनपद बरेली निवासी राजेश यादव पुत्र अतर सिंह ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह बाइक यूपी 25 सीसी 4063 से कछला गंगा घाट पर कावड़ भरने के लिए गंगा नहाने चला गया जब वापस आया तो उसकी बाइक अज्ञात चोर चोरी कर ले गए l वही इंदिरा नगर पस्तोर रोड कलेक्टर बुक गंज बरेली निवासी रोबिन राणा पुत्र रमेश कुमार ने थाना कोतवाली को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया

 

सचिवालय

 

up news  वह अपने पिता की बाइक संख्या यूपी 25 ए क्यू 51 43 से कछला गंगा घाट पर कावड़ लेने के लिए आया था

रात 11:00 बजे के लगभग उसने अपनी बाइक सार्वजनिक शौचालय के पास खड़ी कर दी जब वह लौट कर वापस आया तो अज्ञात चोर बाई क को चोरी कर ले गए तीनों ही बाइक स्वामियों ने थाना उझानी में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है इससे पूर्व भी अज्ञात चोर कई मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गए हैं मोटरसाइकिल चोरों की घटनाओं से बाइक स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है l

Leave a comment