up crime:अगर आप बाइक से कहीं जा रहे हैं तो हो जाइए सावधान

up crime मिर्ची पाउडर डालने वाला गैंग सक्रिय बदायूं बिल्सी मार्ग पर घर लौट रहे एक बाइक सवार को गैंग ने बनाया अपना शिकार up…

up crime:अगर आप बाइक से कहीं जा रहे हैं तो हो जाइए सावधान

up crime मिर्ची पाउडर डालने वाला गैंग सक्रिय
बदायूं बिल्सी मार्ग पर घर लौट रहे एक बाइक सवार को गैंग ने बनाया अपना शिकार

up crime बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट

बदायूं : बदायूं बिल्सी मार्ग पर रात्रि 10:45 बजे की लगभग एक प्राइवेट निजी कंपनी में कार्य करने वाला युवक लालतेश कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम बैन थाना बिल्सी बाइक संख्या यूपी 24 ए /बाई 7237 से कंपनी का काम निपटाकर अपने घर वापस लौट रहा था

up crime:ससुराल बालों ने एक बार फांसी दो बार पानी में डुबोकर हत्या करने का किया प्रयास मिली विफलता

ग्राम गढ़ौली भट्टा के पास पीछे से दो बाईकों पर आ रहे बदमाशों ने उसके ऊपर मिर्ची पाउडर का छिड़काव कर दिया जिसके कारण उसका शरीर एकदम जलने लगा

बाइक से गिरते ही उपरोक्त बाइक पर सवार बदमाश उसके पास से मोबाइल पर्स जिसमें उसके 1200 रुपए एटीएम कार्ड अंगूठी इत्यादि सामान लूटकर भागने में सफल हो गए।

up crimeपीड़ित लालतेश कुमार ने मामले की रिपोर्ट

थाना बिल्सी में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध भारतीय न्यायिक संविधान की धारा 309/4 में दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है। वही बाइक लुटेरे द्वारा नई तकनीकी से लूट की की गई घटना से बाइक सवारो में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *