up crime:निगम की बस में यात्रा कर रहे एक मजदूर यात्री को जहर खुरानी गिरोह ने फिर बनाया एक शिकार

up crime गिरोह के सदस्य मजदूर का कपड़ों से भरा बैग ब नकदी लेकर हुए फरार बस स्टाफ पीड़ित को पुलिस चौकी शहबाजपुर पर उतारकर…

up crime:निगम की बस में यात्रा कर रहे एक मजदूर यात्री को जहर खुरानी गिरोह ने फिर बनाया एक शिकार

up crime गिरोह के सदस्य मजदूर का कपड़ों से भरा बैग ब नकदी लेकर हुए फरार
बस स्टाफ पीड़ित को पुलिस चौकी शहबाजपुर पर उतारकर बस को भगा ले गया

up crime:ससुराल बालों ने एक बार फांसी दो बार पानी में डुबोकर हत्या करने का किया प्रयास मिली विफलता

up crime सहसवान। एक लंबे समय से बदायूं सहसवान वाया दिल्ली मार्ग पर जहर खुरानी गिरोह के लोग सक्रिय रहते हैं

जो निगम की बसों में यात्री के रूप में बैठकर यात्रियों को ही कोई नशीला पदार्थ सुघाकर बेहोश होने के उपरांत उसके पास रखा सामान लेकर रफू चक्कर हो जाते हैं ऐसा ही एक मामला बीती रात दिल्ली के आनंद विहार परिवहन निगम बस स्टेशन से बैठे एक मजदूर के साथ हुआ थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जौनेरा निवासी तौसीफ पुत्र मुकीस दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता है

up crime जो मजदूर कई महीने दिल्ली में रहकर मजदूरी के पैसे एकत्रित करके बच्चों को ब बुजुर्गों को कपड़े लेकर नकदी के साथ निगम की बस में बैठकर घर वापस लौट रहा था की इसी यात्रा के दौरान उसी की सीट के बराबर बैठ एक अपरिचित यात्री ने जो जहर खुरानी गिरोह का सदस्य था यात्रा कर रहा था

 

 

up crimeउसने उसे बीच रास्ते में कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया

जिससे वह बेहोश हो गया और यात्री के रूप में उसके पास बैठा जहर खुरानी गिरोह का सदस्य उसके पास रखा समान एवं नकदी लेकर रास्ते में उतर कर फरार हो गया। बस चालक नशे की हालात में पड़े यात्री को शहबाजपुर पुलिस चौकी पर उतारकर बस को भगा ले गए

up crime मामले की जानकारी जैसे ही थाना पुलिस को लगी पुलिस ने पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेज दिया पीड़ित के होश आने पर मामले की जानकारी उसके परिजनों को तो आनन फानन मैं परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए उपचार के उपरांत परिजन उसे अपने साथ घर ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *