अगले 5 साल में मेडिकल कॉलेज में 75 हजार सीटें बढ़ेंगी : Union Finance Minister

नई दिल्ली : Union Finance Minister निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह दूसरा पूर्ण बजट है। वहीं, निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार बजट पेश कर रही हैं। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा मेडिकल कॉलेज में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें जोड़ी जाएंगी। वहीं उन्होंने कहा, अगले ही साल मेडिकल कॉलेज में 10 हजार सीटें जोड़ी जाएंगी। आईआईटी में 6500 विद्यार्थियों की सीटें बढ़ाई जाएंगी। आईआईटी पटना में सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। 500 करोड़ के बजट में एआई के लिए एक संस्थान की स्थापना की जाएगी।

The only Prime Minister to sign the note: Dr. Manmohan Singh

 

 

 

 

 

 

 

Union Finance Minister सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर की सुविधा

इसी के साथ उन्होंने कहा, सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर की सुविधा देगी। 2025-26 में 200 केंद्र बनाए जाएंगे। वहीं शहरी मजदूरों के हालात सुधारने के लिए स्ट्रीट वेंडर्स के लिए चल रही पीएम स्वनिधि स्कीम की लोन लिमिट बढ़कर 30 हजार रुपए होगी। वित्त मंत्री ने कहा स्कूल और उच्चतर शिक्षा के लिए भारतीय भाषा में पुस्तकें उपलब्ध कराएंगे। राष्ट्रीय कौशल उत्कृष्टता केंद्र पिछली योजनाओं पर काम करते हुए 5 राष्ट्रीय कौशल केंद्र स्थापित किए जाएंगे। आईआईटी में क्षमता का विस्तार किया जाएगा।

Leave a Comment